सिरोही. प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में भाजपा अब चुनावी मोड में आ गई है. प्रदेश में लगातार नेताओं के दौरे हो रहे हैं. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 12 मई को प्रदेश के सिरोही जिले के दौरे पर आ सकते हैं, इसको लेकर पार्टी स्तर पर भाजपा नेताओं ने तैयारी शुरू कर दी है. पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे के साथ भाजपा चुनावी संग्राम में अपनी ताकत झोंकने जा रही है.
सिरोही से राजस्थान चुनाव का बिगुल :भाजपा जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित ने बताया कि 12 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिरोही जिले के दौरे पर आ सकते हैं. यहां वह एक सभा को भी सम्बोधित करेंगे. ये सभा कहां होगी और कहां कार्यक्रम रहेगा यह अभी तय नहीं हुआ है, जिसको लेकर पार्टी के पदाधिकारी स्थान तय कर रहे हैं. बीते दो दिनों से प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी सिरोही दौरे पर हैं और पीएम मोदी के दौरे को लेकर जिलेभर के भाजपा पदाधिकारियों की बैठक भी ली है.