सिरोही.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 12 मई को आबूरोड के प्रस्तावित दौरे में अब आंशिक रूप से बदलाव हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब 12 मई की जगह 10 मई को आबूरोड आएंगे. भाजपा जिला अध्यक्ष नारायण पुरोहित ने जानकारी देते हुए कहा कि पहले पीएम मोदी का 12 मई को आबूरोड का दौरा प्रस्तावित था. अब इस बारे में आंशिक बदलाव हुआ है. प्रधानमंत्री मोदी अब 10 मई को आबूरोड आएंगे. मोदी यहां मानपुर हवाई पट्टी पर जनसभा को संबोधित करेंगे.
पीएम मोदी के दौरे को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. भाजपा के पदाधिकारी लगातार हवाई पट्टी पर दौरे कर रहेहैं. व्यवस्थाओं को लेकर कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए जा रहे हैं. गुरुवार को जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित नगर मंडल के कार्यकर्ताओं एवं उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार के साथ हवाई पट्टी का निरक्षण कर जायजा लिया गया.पीएम मोदी के आगामी 10 मई को आबू रोड आने का कार्यक्रम है. प्रधानमंत्री मानपुर हवाई पट्टी पर एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसको लेकर के उपखंड अधिकारी व तहसीलदार के साथ भाजपा पदाधिकारियों ने निरीक्षण किया.
वहीं सांसद देवजी पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब पिछली बार आए, तब आबूरोड और जिले की जनता से वादा किया था कि वे जल्द वापस आएंगे और अब वादा पूरा करने आ रहे हैं. प्रधानमंत्री दौरे को लेकर भाजपा के कार्यकर्त्ताओ के साथ जिले की जनता में उत्साह है और विश्व के सबसे बड़े नेता के स्वागत के लिए आतुर हैं. उन्होंने कहा कि इस दौरान जनभावनाओं के अनुरूप प्रधानमंत्री मोदी जिले को सौगात देंगे. वैसे तो जलजीवन मिशन हो, रेलवे हो या बत्तीसा बांध परियोजना हो, केंद्र की सरकार ने जिले में बहुत सी सौगात दी हुई हैं. मानपुर हवाई पट्टी के विस्तार के लिए राज्य सरकार सहयोग करे, या केंद्र को सांपे तो एयरपोर्ट बन सकता है.
पढ़ेंःPM Modi Rajasthan Visit : 12 मई को सिरोही में बड़ी घोषणा कर सकते हैं प्रधानमंत्री, मांगी विकास कार्यों की सूची
जिसके बाद मानपुर के ज्ञानदीप भवन में भाजपा के जिले भर के पदाधिकारियों की बैठक ली गई. बैठक में जिला अध्यक्ष नारायण पुरोहित ने कहा कि जिले के लिए यह गौरव की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोबारा से आबूरोड आ रहे हैं. प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम के लिए कार्यकर्ता और पदाधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी और दौरे को यादगार बनाया जाएगा. इस दौरान मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र साम्बरिया ने बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था वो वापस जरूर आएंगे. वो आबूरोड की जनता को वादा करके गए थे, उस वादे को पूरा करने 10 मई को वापस उसी स्थान पर आ रहे हैं.