राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही: स्कूल में शिक्षक बढ़ाने की मांग को लेकर छात्र और अभिभावकों ने किया प्रदर्शन - उच्च प्राथमिक विद्यालय

सिरोही के आबू रोड के उच्च प्राथमिक विद्यालय में स्थानीय वासियों और छात्रों ने स्कूल पहुंच कर नारेबाजी की. दरअसल, विद्यालय में शिक्षकों की कमी है. जिसके कारण छात्र और उनके अभिभावक दोनों ही काफी परेशान हैं. इसके तहत स्थानीय लोगों ने कमलेश सैनी के नेतृत्व में स्कूल पहुंच कर नारेबाजी की.

सिरोही की खबर, Councilor Kamlesh Saini,  आबू रोड
अभिभावक और छात्र कर रहे स्कूल में शिक्षक बढ़ाने की मांग

By

Published : Nov 30, 2019, 6:40 PM IST

सिरोही. जिले के आबू रोड के उच्च प्राथमिक विद्यालय लुनियापुरा में शिक्षकों की कमी को लेकर शनिवार को स्थानीय निवासियों और अभिभावकों में रोष फैल गया .छात्र लंबे समय से स्कूल में शिक्षक नहीं होने को लेकर अभिभावकों को शिकायत करते थे. जिसको लेकर शनिवार को स्थानीय वासियों और छात्रों के अभिभावकों ने स्कूल पहुंचकर नारेबाजी कर रोष व्यक्त किया.

आबूरोड के लुनियापुरा के स्थानीय लोग पार्षद कमलेश सैनी के नेतृत्व में स्कूल पहुंचे और शिक्षा विभाग में नारेबाजी करने लगे. वहीं, मौके पर मौजूद छात्र -छात्रा भी शिक्षको को लगाने की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे.

अभिभावक और छात्र कर रहे स्कूल में शिक्षक बढ़ाने की मांग

इस दौरान पार्षद कमलेश सैनी ने बताया कि पिछले 7 साल से स्कूल में शिक्षकों की कमी है. पर अब तक कोई शिक्षक नहीं लगाया गया. स्कूल में 250 से अधिक छात्र हैं और मात्र 4 शिक्षक हैं. स्कूल में शिक्षकों की कमी को लेकर शिक्षा विभाग को कई बार अवगत कराया, पर उनकी मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. इसी को लेकर शनिवार को स्थानीय नागरिकों और छात्रों के अभिभावकों में रोष फैल गया और स्कूल पर आकर धरना प्रदर्शन किया.

पढ़ें- सिरोही : बस ने मारी स्कूटी को टक्कर, 2 की मौत

बता दें कि विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी के बाद छात्र-छात्राओं को अभिभावक बीच स्कूल के समय में ही घर लेकर चले गए. वहीं, अभिभावकों का कहना है कि जब तक शिक्षकों की नियुक्ति नहीं होगी तब तक छात्रों को स्कूल नहीं भेजेंगे. इस दौरान लक्ष्मण माली, कालूराम, चंद्रभान सैनी, विक्रम सिंह, महेश बेरवा, हनीफ खान सहित लुनियापुरा के कई लोग मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details