माउंटआबू (सिरोही).जिले के माउंट आबू में गुरुवार को एक पैंथर का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई. पैंथर के शव मिलने की सूचना पर वन विभाग की टीम पशु चिकित्सक के साथ मौके पर पहुंची. जांच के बाद पैंथर का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करावाया गया. फिलहाल अभी तक पैंथर के मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
पढ़ें:पुष्कर में दिखा पैंथर का मूवमेंट, डियर पार्क में हिरण का शिकार करते हुए कैमरे में कैद
जानकारी के अनुसार माउंट आबू के स्काउट ग्राउंड के पास पहाड़ी पर स्थित एक गुफा के बाहर पैंथर का शव पड़ा देखा गया. पैंथर का शव स्काउट के सफाई कर्मचारी को मिलने पर उसने जानकारी स्काउट प्रभारी जितेंन्द्र भाटी को दी. इसपर वह मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना वन विभाग और प्रशासन को दी. सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया.
बताया जा रहा है कि शव चार से पांच दिन पुराना हो सकता है. मौके पर पशु चिकित्सक को बुलाया गया और मेडिकल बोर्ड से पैंथर के शव का पोस्टमार्टम कराया गया. इस दौरान चिकित्सक अमित चौधरी, वन विभाग के भरत सिंह सहित कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे. माना जा रहा है कि पैंथर जिस गुफा के बाहर मिला उसी गुफा में लम्बे समय से रहता होगा. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा.