सिरोही. जिले के पर्वतीय पर्यटन नगरी माउंट आबू और इसके चारों ओर जहां वन्य जीव अभ्यारण है. ऐसे में वन्य क्षेत्रों में रहने वाले जीव अब शहरी क्षेत्रों का रुख करने लगे हैं और शहरी क्षेत्र में रहने वाले जीवों के लिए खतरा बनते हुए नजर आ रहे हैं. माउंट आबू के कुम्हारवाड़ा क्षेत्र जोकि सघन आबादी वाला क्षेत्र है, उस क्षेत्र में लेपर्ड ने हमला कर पांच बकरियों को शिकार बनाया.
जानकारी के मुताबिक यह घटना देर रात को हुई, जहां पर घर के ही पास में बने बाड़े पर अचानक लेपर्ड ने हमला कर दिया और इस हमले में तीन बकरियां एवं दो बकरे शिकार बने हैं.