सिरोही.प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में भालू, पैंथर सहित अन्य वन्यजीवों का आबादी क्षेत्र में आने का सिलसिला जारी है. मंगलवार सुबह पैंथर की ओरिया गांव में मूवमेंट देखी गई. जिसके बाद पैंथर ने मंगलवार सुबह एक पशुपालक के पशुओं के बाड़े पर हमला कर दिया. वहीं, इस हमले में दो गायों की मौत हो गई.
गनीमत रही कि हमले के वक्त पशुपालक और उसके परिजन वहां मौजूद नहीं थे, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. घटना की जानकारी मिलने पर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पशु चिकित्सों की टीम को मौके पर बुलाया गया और मृत गायाों का पोस्टमार्टम किया गया.