नीमकाथाना (सीकर).सिरोही के पास कैरोठ गांव में मंगलवार शाम को एक मादा पैंथर दो शावकों के साथ खनन क्षेत्र में घुस आया. यहां काम करने वाले मजदूरों ने पैंथर के बच्चे को पकड़ने का प्रयास किया. इसी दौरान पैंथर ने हमला कर दिया. पैंथर के हमले में क्रेशर पर काम करने वाला मानसिंह और उसका बेटा पंकज घायल हो गया. शौर करने पर पैंथर भाग गया.
इस दौरान सामने से आ रहे सूंडाराम पर भी झपटा मारा, जिससे उसको मामूली खरोंच आई हैं. पैंथर व दो शावकों की सूचना पर लोग जुट गए. पैंथर खदानों में छिपा है. सूचना पर उदयपुरवाटी रेंजर रणवीर सिंह कार्मिकों के साथ मौके पर पहुंचे. रात होने पर खदान के पास रोशनी की व्यवस्था की गई. वन अधिकारी पैंथर और शावकों की तलाश कर रहे हैं. आबादी के पास पैंथर आने और हमला करने से लोगों में दहशत है. वन अधिकारियों ने नीमकाथाना और श्रीमाधोपुर वन विभाग से भी मदद मांगी है.