भिवाड़ी (अलवर).भिवाड़ी में अज्ञात लूटेरों ने एटीएम मशीन को निशाना बनाया. लूटेरों ने गैस कटर की सहायता से मशीन को काटकर 6 लाख 61 हजार रुपए ले उड़े. फिलहाल, पुलिस ने सूचना पर घटनास्थल का मौका मुआयना किया.
पुलिस उपाधीक्षक हरिराम कुमावत ने बताया कि फूलबाग थाना क्षेत्र स्थित मनसा चौक पर लगे आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम में गुरुवार अलसुबह अज्ञात लूटेरों ने लूट की वारदात की. लूटेरों ने गैस कटर के माध्यम से एटीएम मशीन को काटा और उसके रखे हुए 6 लाख 61 हजार रुपए लेकर फरार हो गए. फिलहाल, पुलिस ने सूचना पर घटनास्थल का मौका मुआयना किया है. पुलिस के मुताबिक एटीएम लूट के बाद एरिया में नाकेबंदी करवाई गई. वहीं पुलिस ने टीम बनाकर अलग-अलग एरिया में रवाना किया गया.