सिरोही.स्पीकर ओम बिरला ने ब्रह्माकुमारी संस्थान के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय में आयोजित वैश्विक शिखर सम्मेलन के समापन समारोह में पहुंचे. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि पूरे भारत में महात्मा गांधी की 150वी जयंती मनाई जा रही है, जिन्होंने दुनिया को भाईचारे और शांति का संदेश दिया है.
भौतिकवाद की दुनिया में मानवीय मूल्य कम होते जा रहे हैं. चारों तरफ देखते हैं तो हिंसा और युद्ध और रक्तपात से हर तरफ पीड़ा व्याप्त हैं. कई देश आपस में लड़ रहे हैं. युद्ध के कारण भारी परेशानियों की सामना करना पड़ता है. एक देश से दूसरे देश में हिसां और तनाव बढ़ता जा रहा है. उस समय भारत ही एक ऐसा देश है जो संपूर्ण विश्व में शांति और भाईचारे का संदेश देने का काम कर सकता है.
वैश्विक शिखर सम्मेलन का समापन, लोकसभा अध्यक्ष ने लिया भाग उन्होंने कहा ये सार्वभौमिक सत्य है जहां अंधकार होता है वहां प्रकाश की आवश्यकता होती है. इसलिए जब जब भी अंधकार हुआ है आध्यात्मिक मार्ग के जरिए प्रकाश देने का काम भारत ने किया है. हर धर्म में नैतिकता, अमन-चैन, प्रेम-अनुकंपा, सहिष्णुता का संदेश मिलता है. किसी देश की आशा और आकांक्षाओं का केन्द्र बिन्दू युवा रहता है.
पढ़ेंःभीषण हादसाः ओवरटेक करने के चक्कर में बस और कार में भिड़ंत...3 की मौत, 6 की हालत गंभीर
स्पीकर ने समारोह में कहा कि ब्रह्माकुमारीज आध्यात्मिकता की अलख जगा रही है, जो पूरे विश्व में फैल रही है. भारत सदियों से विश्व गुरु रहा है. उन्होंने कहा कि आप सबको धन्यवाद देता हूं कि आप वर्षों से आध्यात्मिकता की अलख जगा रहे हैं. आपके 800 से ज्यादा सेंटर्स पर लाखों भाई बहन तप और तपस्या का काम कर रहे हैं. आध्यात्म ही जीवन को सही दिशा में ले जा सकता है. उन्होंने कहा यह सम्मेलन महत्वपूर्ण और सारगर्भित रहा है.
लोकसभा स्पीकर ने युवाओं के चरित्र और क्षमता निर्माण पर जोर दिया. उन्होंने कहा किसी भी देश की आशाओं का केंद्र बिंदु युवा हैं, भारत जब सबसे युवा देश है, भारत का युवा ही दुनिया को आध्यत्म का सन्देश दे सकता है. ये विश्वविद्यालय कौशल विकास, क्षणता निर्माण का काम करता है, सामुदायिक विकास का काम करता है, युवाओं में आध्यत्म की जीवन शैली विकसित करने का काम कर रहा है.
पढ़ेंः भाजपा सांसद का बड़ा बयान, कहा- इस बार दिवाली पर राम मंदिर बनने की शुरुआत हो जाएगी
उन्होंने कहा ब्रह्मकुमारी मूल्य आधारित शैक्षणिक संस्था चला रहा है, ऐसा पूरे विश्व मे ये इकलौता विवि है, जो चारित्रिक उत्थान का काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि ब्रह्माकुमारीज की जितनी भी सराहना की जाए कम है क्योंकि ये नैतिक मूल्यों की शिक्षा दे रहे हैं, आध्यात्म आधारित शिक्षा दे रहे हैं, आंतरिक शांति आधारित शिक्षा दे रहे हैं. इस मौके पर ब्रह्माकुमारीज की मुख्य प्रशासिका दादी जानकी ने भी संबोधित किया.