राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही: दुकानदार को चकमा देकर गल्ले से 1 लाख रुपए किए पार, वारदात CCTV में कैद - theft in sirohi

सिरोही के आबूरोड में दुकान के गल्ले से एक युवक ने चकमा देकर एक लाख रुपए निकाल लिए. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

सिरोही में चोरी,  sirohi news
दुकानदार को चकमा देकर गल्ले से 1 लाख रुपए किए पार

By

Published : Dec 22, 2020, 6:26 AM IST

सिरोही. जिले के आबूरोड पुलिस थाने में एक व्यापारी ने दुकान से 1 लाख रुपए चोरी होने का मामला दर्ज करवाया है. दुकान में लगे सीसीटीवी में चोरी की पूरी वारदात कैद हो गई है. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

सिरोही में चोरी

सोमवार को शहर पुलिस थाने में कृष्ण कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि सदर बाजार में पवन एग्रोकेमिकल नाम से उनकी दुकान है. उसने बताया कि रविवार को दोपहर में अपने काम से बाहर गया हुआ था तो दुकान पर उसके पिता और कर्मचारी बैठे हुए थे. इसी दौरान सदर बाजार में रहने वाले उसके एक परिचित ने 1 लाख रुपए दुकान के गल्ले में रखने को दिए. उस वक्त दुकान पर मौजूद एक ग्राहक ने लुवास नामक केमिकल दवाई खरीदने को लेकर 2000 रुपए दिए और मौके का फायदा उठाकर गल्ले से 1 लाख रुपए निकाल लिए.

पढ़ें:एसीबी की कार्रवाई, सहायक अभियंता 11 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि एक लड़का दुकानदार से कुछ सामान दिखाने को कहता है और जैसे ही दुकानदार सामान निकालने के लिए मुड़ता है तो वह गल्ले से पैसे निकाल रहा है. पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

सहायक अभियंता 11 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर में सांभर लेक पंचायत समिति के जलग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग के सहायक अभियंता संजय कुमार गर्ग को एसीबी ने 11 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. आरोपी अधिकारी संविदा पर लगी गाड़ी का बिल पास करने के एवज में घूस मांग रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details