राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही में तीन अलग-अलग हादसों में एक की मौत, 6 घायल - rajasthan latest hindi news

जिले में शनिवार को तीन अलग-अलग हादसों में एक की मौत हो गई. जबकि, 6 लोग घायल हो गए, जिनका अस्पताल में उपचार जारी है. सड़क हादसों में दो पिण्डवाड़ा व एक आबूरोड पर हुआ.

accidents in sirohi , died in road accident
सिरोही में तीन अलग-अलग हादसों में एक की मौत...

By

Published : Jan 16, 2021, 7:30 PM IST

सिरोही.जिले में शनिवार को तीन अलग-अलग हादसों में एक की मौत हो गई. जबकि, 6 लोग घायल हो गए, जिनका अस्पताल में उपचार जारी है. सड़क हादसों में दो पिण्डवाड़ा व एक आबूरोड पर हुआ. जानकारी के अनुसार, पिण्डवाड़ा थाना क्षेत्र के घरट के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसके चलते बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. दो युवक घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए राजकीय अस्पताल लाया गया.

पढ़ें:सीकर: NH-52 पर दो ट्रकों में आमने-सामने भिड़ंत के बाद लगी आग, 2 गंभीर रूप से घायल

पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया. दूसरा हादसा भी पिण्डवाड़ा के बामनवाडजी में हुआ, जहां एक कार और टैक्टर के बीच टक्कर हो गई. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई. घटना में दो लोग घायल हुए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया. इसी प्रकार आबूरोड के माउंट आबू मार्ग पर शनि मंदिर के पास एक अनियंत्रित कार पेड़ में जा घुसी. हादसे के बाद मौके से गुजर रहे लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. हादसे में कार सवार घायल दो युवकों को बाहर निकाला गया और ट्रॉमा सेंटर भिजवाया गया

ABOUT THE AUTHOR

...view details