राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही में टेंपो पलटने से एक महिला की मौत, चार की हालत गंभीर - हादसे में एक महिला की मौके पर मौत

सिरोही जिले के आबूरोड पर एक टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में एक महिला की मौके पर मौत हो गई, वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

Tempo overturning in Sirohi, टेंपो पलटने से एक की मौत

By

Published : Sep 25, 2019, 10:40 PM IST

सिरोही. जिले के आबूरोड के पास नागपुरा गांव में एक बड़ा हादसा हो गया. नागपुरा में अनियंत्रित होकर एक टेंपो पलट गया. टेंपो में सवार एक बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हादसे की सूचना पर 108 नंबर एंबुलेंस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया जहां सभी का उपचार चल रहा है.

सिरोही में टेंपो पलटने से एक की मौत.

ये भी पढ़ें: अजमेर: पालरा में किशोरी तो भजन गंज में 26 साल के युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी...दोनों के शव बरामद

जानकारी के मुताबिक आबूरोड से एक ऑटो सवारियों को भरकर नागपुरा की तरफ जा रहा था. रास्ते में सामने से आ रहे दूसरे टेम्पो को बचाने के चक्कर में टेंपो अनियंत्रित हो गया. देखते ही देखते टेंपो पलट गया. मौके पर चीख-पुकार मच गई. फिलहाल घायलों का उपचार गंभीर हालत में चल रहा है. मृतक महिला का शव पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details