राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

संयम लोढ़ा को हराने वाले विधायक ओटाराम देवासी ने ली राज्यमंत्री की शपथ - वसुंधरा राजे सरकार

सिरोही-शिवगंज विधानसभा सीट से विधायक ओटाराम देवासी को भजनलाल सरकार में राज्यमंत्री की शपथ दिलाई गई. वे इससे पहले वसुंधरा राजे सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं.

OBC MLA Otaram Dewasi
ओटाराम देवासी ने ली राज्यमंत्री की शपथ

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 30, 2023, 5:31 PM IST

सिरोही. जिले की सिरोही-शिवगंज विधानसभा सीट से विधायक ओटाराम देवासी को एक फिर से प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. ओटाराम देवासी ने शनिवार को राजभवन में मंत्री की शपथ ली. 58 वर्षीय ओटाराम देवासी ओबीसी देवासी वर्ग से आते हैं.

मंत्री ओटाराम देवासी के राजनीतिक कैरियर की बात करें, तो उनका राजनीतिक जीवन वर्ष 1998 में अटल बिहारी वाजपेयी की केंद्र में सरकार के साथ हुआ जहां उन्हें पहली बार केंद्रीय ऊन बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया. जिसके बाद 2005 से 2008 तक प्रदेश की वसुंधरा राजे सरकार में पशुपालन बोर्ड के अध्यक्ष रहे. वसुंधरा राजे के करीबी माने जाने वाले ओटाराम देवासी को पहली बार वसुंध राजे ने चुनावी मैदान में उतारा. उन्हें मुंडारा से सिरोही विधानसभा में संयम लोढ़ा के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए भेजा.

पढ़ें:हिंदुत्ववादी छवि के नेता मदन दिलावर तीसरी बार बने मंत्री, जब-जब भाजपा शासन में विधायक बने, तब-तब मिला मंत्री पद

2008 में ओटाराम जीत गए, लेकिन प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी. 2013 में पुनः सिरोही से चुनाव लड़ा, जिसमें वह 24 हजार से अधिक वोटों से जीते और वसुंधरा राजे सरकार में गोपालन और देवस्थान बोर्ड विभाग के मंत्री बने. वर्ष 2018 में निर्दलीय संयम लोढ़ा के सामने ओटाराम देवासी 10 हजार से ज्यादा वोटों से हार गए. हारने के बाद भी 2023 में सिरोही विधानसभा सीट से भाजपा से टिकट पाने में कामयाब रहे. कांग्रेस के संयम लोढ़ा को 35 हजार से ज्यादा वोटों से हराया और अब भजनलाल सरकार में राज्यमंत्री बने.

ABOUT THE AUTHOR

...view details