सिरोही. जिले की सिरोही-शिवगंज विधानसभा सीट से विधायक ओटाराम देवासी को एक फिर से प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. ओटाराम देवासी ने शनिवार को राजभवन में मंत्री की शपथ ली. 58 वर्षीय ओटाराम देवासी ओबीसी देवासी वर्ग से आते हैं.
मंत्री ओटाराम देवासी के राजनीतिक कैरियर की बात करें, तो उनका राजनीतिक जीवन वर्ष 1998 में अटल बिहारी वाजपेयी की केंद्र में सरकार के साथ हुआ जहां उन्हें पहली बार केंद्रीय ऊन बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया. जिसके बाद 2005 से 2008 तक प्रदेश की वसुंधरा राजे सरकार में पशुपालन बोर्ड के अध्यक्ष रहे. वसुंधरा राजे के करीबी माने जाने वाले ओटाराम देवासी को पहली बार वसुंध राजे ने चुनावी मैदान में उतारा. उन्हें मुंडारा से सिरोही विधानसभा में संयम लोढ़ा के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए भेजा.