सिरोही. जिले में नवनिर्वाचित जिला प्रमुख अर्जुन पुरोहित (Sirohi Zila Pramukh Arjun Purohit) ने बुधवार को पदभार ग्रहण किया कर लिया. उन्होंने पदभार ग्रहण करने से पहले कुर्सी को नमन किया.
इस दौरान अर्जुन पुरोहित ने कहा कि उनकी प्राथमिकता रहेगी कि जिले में विकास कि गति कि कैसे आगे बढ़ाया जाए?. प्रदेश में सरकार कांग्रेस कि है ऐसे में अगर क्षेत्र में विकास के लिए संघर्ष करना पड़ा तो वह भी करेंगे. जनता ने जिस उम्मीद से भाजपा को जिलेभर में पूर्ण बहुमत दिया है उसका सम्मान करेंगे.