सिरोही.जिले के पिंडवाड़ा के गोगाजी तालाब के पास नवजात शिशु का शव मिलने से सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने नवजात शिशु का शव मिलने की सूचना स्थानीय पिंडवाड़ा थाना पुलिस को दी. अभी तक शव यहां कैसे आया इसका खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस की जांच पड़ताल के बाद ही ये पता चल पाएगा कि आखिर नवजात का शव यहां कैसे पहुंचा.
जानकारी के अनुसार जिले के पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र स्थित गोगाजी तालाब में एक नवजात शिशु का शव मिला है. घटना की जानकारी मिलने पर लोगों की भीड़ मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी. बता दें कि नवजात शिशु का शव एक कपड़े में लिपटा हुआ था. वहीं, शिशु एक दिन का ही बताया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक किशोर सिंह भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया.