सिरोही. जिले में शुक्रवार को 5 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. जिनमें दो मामले हैरान करने वाले हैं. शिवगंज के पालडी एम में एक मृत माहिला के सैंपल लिया गया था, जो कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. उधर, पिंडवाडा के भारजा में पीएचसी पर कार्यरत आयुष चिकित्साकर्मी पॉजिटिव मिला है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है.
पॉजिटिव मिले चिकित्सक को आइसोलेशन में भेजा गया और उनके घर के आसपास कर्फ्यू लगाया गया है. जानकारी के अनुसार जिले में शुक्रवार को 5 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिनमें पिंडवाडा तहसील में 3 सिरोही और शिवगंज तहसील में एक-एक मामले सामने आए.
पढ़ेंः3 बीमारियों के बावजूद आरती विजयवर्गीय ने POSITIVE सोच से CORONA को हराया
शिवगंज में एक पालडी एम में मृत माहिला के सैंपल लिए गए थे, जो कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जिसके बाद चिकित्सा विभाग और प्रशासन हरकत में आया. मृतका अहमदाबाद से अपने परिजनों के साथ कार में पालडी एमआई थी. जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी. अंतिम संस्कार में भी लोग शामिल हुए थे.