आबूरोड (सिरोही).आबूरोड पहुंचे राज्यसभा सांसद नीरज डांगी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि पिछले 5 साल का भाजपा का बोर्ड हो या सांसद या विधायक हो जनता से विकास के नाम पर हमेशा धोखा ही दिया है. मैं भले ही विधानसभा चुनाव हार गया हूं फिर भी जनता के लिए कई अनगिनत विकास कार्य कांग्रेस सरकार में करवाए हैं. सीवरेज का कार्य हो या भैंसासिंह बांध परियोजना का कार्य या क्षेत्र में विद्युतीकरण को लेकर किए गए फैसले. सभी में हमने बिना किसी भेदभाव के विकास के कार्य किए जिससे जनता को लाभ हुआ है.
इसी का फायदा आगामी नगरपालिका चुनाव में कांग्रेस को मिलेगा और इस बार नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस अपना बोर्ड बनाएगी. वहीं भाजपा की ओर से कांग्रेस में गुटबाजी को लेकर लगाए गए आरोपों के बारे में कहा कि भाजपा का तो काम ही है तोड़फोड़ करना है. पहले उन्होंने राज्यों में तोड़फोड़ कर चुनी हुई सरकारों को गिराया और अब राजनीति का न्यूनतम स्तर भी देखने को मिल रहा है. नगर पालिका और पंचायती राज्य चुनाव में भी तोड़फोड़ की राजनीति अपना रहे हैं. नीरज डांगी ने कहा कि कांग्रेस पूरी तरीके से एकजुट है. पिछले 15 दिनों से कांग्रेस का हर कार्यकर्ता वार्डों में जाकर कांग्रेस के उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं.
कृषि कानून को लेकर भारत बंद के आह्वान पर उन्होंने कहा कि किसान बिल जब राज्यसभा में पेश हो रहा था तब इस बिल में कई खामियां बड़ी खामी थी. इस बिल में कॉरपोरेट सैक्टर को घुसाया जा रहा है. इसका सबसे ज्यादा नुकसान आम किसान को होगा और उपभोक्ता को यह झेलना पड़ेगा. हमारी मांग थी एमएसपी घोषित हो और न्यूनतम समर्थन मूल्य किसान को मिलना चाहिए इस पर सरकार राजी नही थी.