सिरोही.कर्नाटक के बेंगलुरु से हत्या कर नकदी व गहने लेकर फरार हुए आरोपी को राजस्थान-गुजरात सीमा पर गुजरात पुलिस ने धर (Murder and loot accused arrested on Gujarat border) दबोचा. पाली का रहने वाली आरोपी बेंगलुरु में एक जैन परिवार के घर में नाैकर का काम कर रहा था. 25 मई की रात को आरोपी ने घर में वृद्ध की निर्मम हत्या कर दी थी और नकदी व गहने चुराकर फरार हो गया था.
अमीरगढ़ थाना अधिकारी एमके झाला अपने स्टाफ सहित सीमा पर वाहनों की जांच कर रहे थे. इस दौरान राजस्थान से गुजरात में प्रवेश कर रहे एक ट्रक के केबिन में बैठा व्यक्ति संदिग्ध लगा. इस पर पुलिस ने उसके पास रखे बैग्स की चेकिंग की, तो उसमें नकदी, सोने-चांदी के गहने मिले. इस पर पुलिस ने आरोपी वीजाराम देवासी से कड़ी पूछताछ की. उसने बताया कि वह बेंगलुरु में नौकर था. उसके मालिक के परिवार के लाेग किसी आयोजन में बाहर गए थे. रात को घर मालिक वृद्व को अकेला देखकर उसने मालिक की आंख में मिर्ची डाली. इसके बाद मुंह में कपड़े ठुंस कर हाथ-पैर बांध दिए और उसे मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद घर का सारा सामान लेकर घटनास्थल से फरार हो गया.