राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बेंगलुरु में हत्या और लूट की वारदात करके हुआ फरार, गुजरात सीमा पर धरा गया आरोपी - बैंगलोर में हत्या और लूट की वारदात

बेंगलुरु में मालिक की हत्या कर गहने और नकदी लूटने वाले नौकर को पुलिस ने राजस्थान-गुजरात सीमा पर धर (servant arrested on Gujarat border) लिया. पाली निवासी नौकर ने 25 मई को बेंगलुरु में अपने मालिक की निर्मम हत्या कर दी थी और घर में रखी नकदी और जेवर लेकर फरार हो गया.

बेंगलुरु  में हत्या और लूट की वारदात कर हुआ फरार, गुजरात सीमा पर धरा गया आरोपी
Murder and loot accused arrested on Gujarat border

By

Published : May 30, 2022, 11:55 PM IST

सिरोही.कर्नाटक के बेंगलुरु से हत्या कर नकदी व गहने लेकर फरार हुए आरोपी को राजस्थान-गुजरात सीमा पर गुजरात पुलिस ने धर (Murder and loot accused arrested on Gujarat border) दबोचा. पाली का रहने वाली आरोपी बेंगलुरु में एक जैन परिवार के घर में नाैकर का काम कर रहा था. 25 मई की रात को आरोपी ने घर में वृद्ध की निर्मम हत्या कर दी थी और नकदी व गहने चुराकर फरार हो गया था.

अमीरगढ़ थाना अधिकारी एमके झाला अपने स्टाफ सहित सीमा पर वाहनों की जांच कर रहे थे. इस दौरान राजस्थान से गुजरात में प्रवेश कर रहे एक ट्रक के केबिन में बैठा व्यक्ति संदिग्ध लगा. इस पर पुलिस ने उसके पास रखे बैग्स की चेकिंग की, तो उसमें नकदी, सोने-चांदी के गहने मिले. इस पर पुलिस ने आरोपी वीजाराम देवासी से कड़ी पूछताछ की. उसने बताया कि वह बेंगलुरु में नौकर था. उसके मालिक के परिवार के लाेग किसी आयोजन में बाहर गए थे. रात को घर मालिक वृद्व को अकेला देखकर उसने मालिक की आंख में मिर्ची डाली. इसके बाद मुंह में कपड़े ठुंस कर हाथ-पैर बांध दिए और उसे मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद घर का सारा सामान लेकर घटनास्थल से फरार हो गया.

पढ़ें:फॉरेस्ट अधिकारी का हत्यारोपी राजस्थान से गिरफ्तार

बेंगलुरु पुलिस ने 25 मई को घटना का मामला दर्ज किया. जिसमें मृतक जुगराज जैन की हत्या का मामला दर्ज किया गया. आरोपी दुर्गा राम देवासी के कब्जे से 8 लाख 48 हजार नकद तथा सोने-चांदी के गहने बरामद किए गए. इनकी कीमत 15 लाख 34 हजार 40 हजार है. बरामद सामान की कुल कीमत 24 लाख 23 हजार है. अमीरगढ़ पुलिस ने आरोपी पकड़ने की सूचना बेंगलुरु पुलिस को दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details