राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोहीः 24 घंटे के अंदर हत्या का आरोपी गिरफ्तार, प्रेम प्रसंग में मर्डर का खुलासा - Sirohi latest news

सिरोही पुलिस को शनिवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां पुलिस ने 24 घंटे के भीतर हत्या के मामले में लिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

Sirohi latest news, Sirohi Hindi News
हत्या का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 31, 2020, 9:20 PM IST

सिरोही. जिले के पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र में कांटल के पास हाईवे पर एक अज्ञात युवक का शव मिला था. उसकी पहचान अहमदाबाद निवासी सिद्धार्थ ठाकुर के रूप में हुई. युवक की लाश को देख पुलिस को हत्या का अंदेशा हुआ. जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. जिसमें पुलिस को एक ही दिन में सफलता मिली और मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी युवक ने बताया कि मृतक की पत्नी के साथ उसका प्रेम प्रसंग था जिसके चलते उसने सिद्धार्थ की हत्या कर दी थी.

हत्या का आरोपी गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पिंडवाड़ा में हाइवे पर कांटल के पुलिस को एक अज्ञात युवक का लाश मिला. पुलिस को मौके से मिले पर्स और मोबाइल से उसकी पहचान सिद्धार्थ ठाकुर निवासी अहमदाबाद के रूप में हुई. पुलिस की सूचना पर मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे और हत्या का मामला दर्ज करवाया.

पढ़ेंःधौलपुर: फांसी के फंदे से लटकता मिला महिला का शव, पीहर पक्ष ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

हत्या का मामला दर्ज होने पर सिरोही एएसपी मिलन कुमार जोहिया के निर्देश पर थानाधिकारी सुमेर सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी की तलाशी की गई. जिसमें पुलिस को एक ही दिन में सफलता मिली. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

माउंट आबू के होटल में फांसी के फंदे से झूली युवती

सिरोही जिले के माउंट आबू में एक निजी होटल में एक युवती ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details