सिरोही. जिले के आबूरोड नगरपालिका चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं. जिले में भाजपा की ओर से प्रभारी वासुदेव देवनानी और सह प्रभारी मनोहर चौधरी को लगाया गया है. संभावित प्रत्याशियों के साक्षात्कार के बाद प्रभारी अजमेर चले गए थे. पिछले 3 दिनों से सह प्रभारी मनोहर चौधरी ने पूरी कमान संभाल रखी थी. इस दौरान उन्होंने वार्डों का दौरा भी किया.
इस दौरान सह प्रभारी मनोहर चौधरी ने स्थानीय नेताओं से चर्चा के बाद 40 वार्डों के लिए प्रत्याशियों का पैनल तैयार किया. प्रत्याशियों के पैनल को लेकर मनोहर चौधरी मंगलवार को जयपुर रवाना हुए. मीडिया से बातचीत करते हुए मनोहर चौधरी ने बताया कि भाजपा को इन निकाय चुनावों में आबूरोड नगर पालिका में पूर्ण बहुमत मिलेगा. भाजपा अपना बोर्ड बनाने में कामयाब रहेगी.
पढ़ें-बांसवाड़ा: भारी मतदान के बाद सकते में भाजपा-कांग्रेस...सता रहा ये 'डर'
मनोहर चौधरी ने कहा कि लोगों के दिमाग में प्रधानमंत्री मोदी की ओर से किए गए विकास कार्य और देश हित में लिए गए फैसले आज भी कायम हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से कोरोना काल में भी लोगों को दोहरी मार झेलने को मिली है. कोरोना के बीच सरकार ने बिजली के बिल कई गुना बढ़ा दिए, जिसका भार प्रदेश की जनता पर पड़ा है. उन्होंने कहा कि इसका असर भी इन चुनावों में पड़ेगा और भाजपा को जीत हासिल होगी. भाजपा अपने मिशन 30 को लेकर चल रही है, जिसमें वह कामयाब होगी.
इस दौरान मनोहर चौधरी ने कहा कि पार्टी टिकट कर्मठ कार्यकर्ताओं को देगी. उन्होंने कहा कि पार्टी में किसी की भी अनदेखी नहीं की जाएगी. सभी के साथ चर्चा कर उपयुक्त दावेदार को टिकट दिया जाएगा, जो जनता की सेवा करे.