सिरोही. अक्सर आम आदमी अपनी शिकायतों को लेकर प्रशासनिक अधिकारी के खिलाफ धरने पर बैठे नजर आते है. ऐसा ही एक मामला सिरोही जिले के पिंडवाड़ा नगरपालिका में देखने को मिला जहां पालिका के अधिशासी अधिकारी से परेशान होकर पालिकाध्यक्ष जितेंद्र प्रजापत सहित कई पार्षदों ने बुधवार को नगरपालिका के बाहर अनिश्चितकालीन अनशन शुरू कर दिया.
अधिशासी अधिकारी से परेशान होकर धरने पर पालिकाध्यक्ष पालिकाध्यक्ष ने आरोप लगाया की ईओ हर काम में शहरवासियों से पैसों की मांग कर रहे हैं. हर कार्य में कमीशन भी मांग रहे है. जिससे पिंडवाड़ा की जनता परेशान है. ऐसे ही आरोप को लेकर पालिकाध्यक्ष और पार्षद ईओ को एपीओ करने की मांग कर रहे है.
पढ़ें- सिरोही: पिंडवाड़ा तहसील में टिड्डी दलों ने डाला डेरा, खड़ी फसलें चौपट, किसान मायूस
सिरोही जिले के पिंडवाड़ा नगरपालिका में नगर पालिका चेयरमैन और पार्षद बुधवार से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं. यह सभी नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को एपीओ करने की मांग कर रहे हैं. इनका कहना है कि अधिशासी अधिकारी अनिल झिगोनिया नगर पालिका में अपनी मनमर्जी चला रहे हैं. जिससे आम जनता परेशान हो रही है. वहीं चेयरमैन जितेंद्र प्रजापत ने अधिशासी अधिकारी पर कमीशन खोरी, लेटलतीफी, पार्षदों के साथ दुर्व्यवहार और आमजन को परेशान करने सहित विभिन्न गंभीर आरोप लगाए है. धरने पर बैठे पार्षदों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होंगी उनका यह धरना जारी रहेगा.
पालिकाध्यक्ष, पार्षद और ईओ के बीच चल रहे विवाद से जनता को नुकसान उठाना पड़ रहा है. जनता के मूलभूत काम और विकास कार्य नहीं हो रहे है. अब देखना होगा यह विवाद कब थमता है.