राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही में नगर पालिका उपचुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 4 प्रत्याशियों के भाग्य ईवीएम में कैद - आबूरोड़ नगर पालिका उपचुनाव न्यूज़

सिरोही जिले में आबूरोड नगर पालिका चुनाव रविवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. चुनाव में कुल 794 मतदाताओं में से 681 मतदाताओं ने वोट डाले. बता दें कि पार्षद की मृत्यु होने के कारण निर्वाचन विभाग कि ओर से उपचुनाव कराया गया .

Rajasthan , Siorhi , by-elections , councilor death

By

Published : Aug 5, 2019, 1:07 AM IST


सिरोही. जिले के आबूरोड नगर पालिका के वार्ड संख्या 13 के पार्षद की मृत्यु होने के कारण रविवार को निर्वाचन विभाग द्वारा चुनाव कराए गए. जिसे लेकर सुबह से ही मतदाताओं में उत्साह देखा गया. वहीं मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए. बड़ी बात ये कि 794 मतदाताओं में से कुल 681 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया, जिसके बाद मतदान का प्रतिशत 85.76 रहा. मतदान को लेकर बूथ स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए. मतदान के पश्चात ईवीएम को सील कर तहसील कार्यालय के स्ट्रॉग रूम में रख दिया गया.

नगर पालिका उपचुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 4 प्रत्याशियों के भाग्य ईवीएम में कैद

पढ़ें- नवजात को कैसी सजा ; जन्म के कुछ समय बाद ही खुले आसमान के नीचे खेत में मिली लाडो

मतदान को लेकर महिलाओं में भी खासा उत्साह देखा गया. मतदान के दौरान तहसीलदार मनसुख डामोर, शहर थाना अधिकारी अनिल कुमार सहित आला अधिकारी और सुरक्षा जाब्ता मौजूद रहे. उपचुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न होने के बाद प्रत्याशियों के सामने ईवीएम मशीन को सील कर तहसील कार्यालय में बने स्ट्रॉग रूम में रखा गया और रूम के बाहर हथियारबंद सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया. बता दें कि चुनाव के नतीजे 6 अगस्त को आयेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details