सिरोही. जिले के आबूरोड में उज्ज्वल भारत-उज्ज्वल भविष्य बिजली महोत्सव शनिवार को आयोजित किया गया. आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ऊर्जा विभाग और ब्रह्माकुमारीज संस्थान की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में पॉवर-2047 का विजन पेश किया गया. कार्यक्रम में सांसद देवजी भाई पटेल ने कहा कि ग्रामीणों को अपने कनेक्शन का लोड बढ़वाना चाहिए, जिससे ट्रांसफॉर्मर अधिक लोड के कारण खराब ना हों और फॉल्ट से भी छुटकारा मिल सके.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जालौर-सिरोही सांसद देवजी भाई पटेल ने कहा कि जिले के जो भी आदिवासी और वनवासी बिजली से वंचित हैं, अधिकारी उन तक बिजली पहुंचाने के प्रयास करें. उन्होंने जामड़ गांव का जिक्र करते हुए कहा कि आज भी इस गांव में बिजली नहीं पहुंची है. अधिकारी तत्काल निरीक्षण कर पता लगाएं कि आखिर क्या समस्या आ रही है और कैसे गांव तक बिजली पहुंचाई जा सकती है. अधिकारी ग्रामीणों को समझाएं कि वह अपने घरों के कनेक्शन का लोड बढ़वाएं ताकि गांव में जो ट्रांसफॉर्मर खराब होने और लोड बढ़ने से फॉल्ट की समस्याएं आ रही (MP Devji Patel on electricity problems) हैं, उनसे निजात मिल सके. अपने घरों में सोलार सिस्टम लगाएं और ज्यादा बिजली उत्पादन होने पर उसे सरकार को बेच भी सकते हैं.