सिरोही. जिले के हिल स्टेशन माउंट आबू में पारे में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. शनिवार को फिर तापमान दो डिग्री लुढ़ककर माइनस तीन डिग्री दर्ज किया गया. पारे में गिरावट और शीतलहर से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है. लोग अलाव, गर्म कपड़ों और चाय की चुस्कियों के साथ सर्दी को भगाने का जतन कर रहे हैं.
पारे में गिरावट होने की वजह से एक बार फिर माउंट आबू में घरों और होटलों के बाहर खड़ी कारों, बर्तनों में रखे पानी में बर्फ जम गया. वहीं माउंट आबू के कई नालों में बहने वाला पानी भी तेज सर्दी के बाद जम गया. नाले के किनारे बहने वाले पानी में बर्फ की परत जमी पाई गईं. बढ़ती सर्दी के प्रकोप से घूमने आने वाले पर्यटक भी देर तक होटलों में दुबके रहते हैं. कुछ पर्यटक मौसम का मजा लेने के लिए अलसुबह सैर पर भी निकलते हैं और सर्दी के इस मौसम का मजा ले रहे हैं.