माउंट आबू (सिरोही). प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू पर बदलते मौसम के मिजाज के बीच शुक्रवार सुबह का मौसम सुहावना हो गया है. हिल स्टेशन पर पहाड़ बादलों की ओट से घिरे हुए हैं. बादलों की आवाजाही से मौसम खुशनुमा हो गया है, लेकिन कोरोना के चलते पर्यटकों की आवाजाही नहीं हो रही है. हर वर्ष हिल स्टेशन पर इस मौसम में हजारों की संख्या में पर्यटक आते हैं पर इस वर्ष हिल स्टेशन पर सन्नाटा पसरा हुआ है. कोरोना की वजह से कुछ लोग ही घूमने और मौसम का मजा लेने माउंट आबू पहुंच रहे हैं.
गर्मी से बेहाल लोगों के लिए प्रदेश में एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू है, जहां हर वर्ष गर्मियों के मौसम में प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में सैलानी आते हैं और मौसम का लुफ्त उठाते हैं, लेकिन इस वर्ष इस सुहावने मौसम का मजा लेने के लिए चंद पर्यटक ही आ पा रहे हैं. हिल स्टेशन माउंट आबू का मौसम हल्की बूंदाबांदी के बाद अब सुहावना हो गया है. पहाड़ों पर चारों और हरितमा छा गई है.