राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Mount Abu Sarhad Festival 2021 : माउंट आबू शरद महोत्सव का आगाज, कवियों ने बांधा समा...

हिल स्टेशन माउंट आबू (Rajasthan Hill station Mount Abu) में दो वर्ष कोरोना के बाद इस वर्ष शरद महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसका आगाज 29 दिसंबर बुधवार को शाम को हुआ. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्चुअल कार्यक्रम का उद्धघाटन (Ashok Gehlot inaugurated Sharad Mahotsav 2021) किया. उद्धघाटन कार्यक्रम में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल, पर्यटन मंत्री, के साथ कार्यक्रम स्थल पर विधायक संयम लोढ़ा, जिला कलक्टर भगवती प्रसाद, एसपी धर्मेंद्र सिँह सहित जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे.

Mount Abu Sarhad Festival 2021
Mount Abu Sarhad Festival 2021

By

Published : Dec 30, 2021, 4:35 PM IST

सिरोही.प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू (Rajasthan Hill station Mount Abu) में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हर वर्ष नए साल के आगाज के बीच शरद महोत्सव का आयोजन किया जाता है. पर पिछले दो वर्षो से कोरोना महामारी के चलते यह आयोजन आयोजित नहीं हो सका था. जिस पर इस वर्ष नगरपालिका, जिला प्रशासन व पर्यटन विभाग की ओर से शरद महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है.

हर साल हो विकास समिति की बैठक :बुधवार शाम को कार्यक्रम का उद्धघाटन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने (Ashok Gehlot inaugurated Sharad Mahotsav 2021) वीसी के जरिए किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि माउंट आबू प्रदेश का एक मात्र हिल स्टेशन (Sharad Mahotsav 2021 in Mount Abu), ऐसे में उसका विकास होना चाहिए और पर्यटन को बढ़ावा मिले इसके लिए सरकार कोई कमी नहीं रखेगी. माउंट आबू विकास समिति की बैठक एक साल में एक बार होनी चाहिए, जिसमें मैं भी शामिल होने की कोशिश करुंगा और माउंट आबू के पर्यटन को और कैसे बढ़ाया जाए इसके प्रयास किए जाएंगे.

Mount Abu Sarhad Festival 2021

यह भी पढ़ें - माउंट आबू प्रदेश का एक मात्र हिल स्टेशन, योजनाबद्ध तरीके से विकास की हो प्लानिंग-सीएम

महात्मा गांधी प्रतिमा का अनावरण :माउंट आबू के लोगों की निर्माण सहित अन्य अलग समस्या है, जिसका भी अधिकारियों के साथ बैठक कर समाधान करने के प्रयास किए जाएंगे. वहीं, मुख्यमंत्री ने सिरोही को पिछले 3 वर्षों में दी गई सौगात (Projects for Mount Abu development)के बारे में बताया. मुख्यमंत्री सलाहकार संयम लोढ़ा ने कार्यक्रम में वीसी के जरिए शामिल होने और शरद महोत्सव का उद्धघाटन करने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने माउंट आबू में महात्मा गाँधी की प्रतिमा अनावरण किया, पुस्तकाल का लोकापर्ण किया साथ ही किचन गार्डन में पार्किंग का शिलान्यास किया.

यह भी पढ़ें - Crime in Mount Abu : माउंट आबू नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष पर जानलेवा हमला

कुमार विश्वास सहित अन्य कवियों ने दी प्रस्तुति :इससे पूर्व शहर में शोभयात्रा निकाली गई जिसमे राजस्थान सहित गुजरात, आदिवासी संस्कृति की झलक देखने को मिली जिसमें पर्यटक भी झूमते नजर आए. वहीं कार्यक्रम उद्धघाटन के बाद कवि सम्मलेन का आयोजन किया गया. जिसमें प्रसिद्ध कवि डॉ कुमार विश्वास, मुमताज़, दिनेश बाबरा सहित अशोक चारण और रमेश मुस्कान ने अपनी प्रस्तुति दी. डॉ. कुमार विश्वास ने राजनैतिक हालत और राजनेताओं पर जबरदस्त व्यंग कसे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details