राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खाकी फिर दागदार: शराब, डोडा के बाद सट्टे में पुलिस की मिलीभगत... एएसआई और कांस्टेबल निलंबित, कई अन्य भी संदेह के घेरे में - Rajasthan news

माउंट आबू में पुलिस की छवि पर एक बार भी अवैध कारोबार में संलिप्ता के दाग लगे हैं. एसपी की ओर से करवाई गई कार्रवाई में सट्टे का बड़ा कारोबार पकड़ा गया. इसमें 26 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. सट्टे के इस खेल को फलने-फूलने में पुलिस खुद मदद कर रही थी. पुलिस की संलिप्तता पर एसपी ने एक एएसआई और कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है.

Mount Abu Police complicity in betting
Mount Abu Police complicity in betting

By

Published : Jan 21, 2022, 4:07 PM IST

Updated : Jan 21, 2022, 4:12 PM IST

सिरोही. जिले में लगातार क्राइम में पुलिस की मिलीभगत के आरोप लगते रहे हैं. अब एक और नया मामला सामने आया है. हिल स्टेशन माउंट आबू में सट्टे के बड़े कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है. यह कार्रवाई एसपी धर्मेंद्र सिंह की ओर से भेजी गई स्पेशल टीम ने की है. इस मामले में भी स्थानीय पुलिस की मिलीभगत के आरोप लग रहे हैं. एसपी धर्मेंद्र सिंह ने मिलीभगत के आरोप में एक एएसआई और एक कांस्टेबल को निलंबित किया है. साथ ही कई और पुलिसकर्मी और अधिकारियों के इस खेल में शामिल होने का अनुमान लगाया जा रहा है.

माउंट आबू फिर एक बार चर्चाओ में आ गया. इस बार चर्चा में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर आया है. यहां खेले जा रहे अंतराष्ट्रीय स्तर के सट्टे की भनक जैसे ही एसपी धर्मेंद्र सिंह को लगी तो 19 जनवरी को जिला पुलिस स्पेशल टीम को मौके पर भेज बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया. जिसमें 26 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 13 लाख का हिसाब 4 लेपटॉप, 2 कम्प्यूटर, 36 मोबाईल, एक कार और 9530 रूपये नकद बरामद किए गए थे.

Mount Abu Police complicity in betting

पढ़ें. Kota Police Action: बैंक में लोगों का चकमा देकर लाखों रुपए चुराने वाली गैंग का खुलासा, 1 आरोपी गिरफ्तार

स्थानीय पुलिस ने किया इनकार, एसपी ने की कार्रवाई
पकड़े गए आरोपियों में सट्टा किंग घनश्याम धोलिया भी शामिल है. जानकारी में सामने आया की सट्टे का अवैध कारोबार लोकल पुलिस की देखरेख में पिछले एक हफ्ते से चल रहा था. एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव को कार्रवाई से दो दिन पहले इस खेल की भनक लग गई थी. इसपर माउंट आबू के अधिकारियों से जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने इस तरह के 'खेल' से नकार कर दिया. इस पर एसपी अपने स्तर टीम भेज पुरे खेल का भंडाफोड़ किया.

गौरतलब है कि सिरोही पुलिस पर पूर्व में एसपी हिम्मत अभिलाष टांक पर शराब तस्करों के साथ मिलीभगत के आरोप लगे और पुलिस की बड़ी बदनामी हुई थी. जिसके बाद जिले की कमान एसपी धर्मेंद्र सिंह को सौंपी गई. पुलिस कप्तान के सामने सबसे बड़ी चुनौती है अपराध में पुलिस की संलिप्तता को ख़त्म करना. बरलूट थाने में डोडा तस्करों के साथ मिलीभगत और तस्कर को भगाने के मामले में एसपी की ओर से गई बड़ी कार्रवाई के बाद जिले पुलिस अधिकारियो और कर्मचारियों में भय नहीं है. ऐसे में अब फिर से पुलिस की छवि खराब होती नजर आ रही है. इससे पूर्व भी माउंट आबू में नेता प्रतिपक्ष पर दिन दहाड़े हमले मामले में पुलिस के सामने आरोपियों की ओर से मुख्य गवाह को धमकाने के आरोप लग चुके हैं.

पढ़ें.Action of Narcotics in Chhitaurgarh: दो किलो अफीम, डोडा चूरा सहित डेढ़ लाख की नगदी पकड़ी, 1 गिरफ्तार

सट्टे के अवैध कारोबार में माउंट आबू पुलिस की मिलीभगत के आरोप के बाद एसपी धर्मेंद्र सिंह ने कार्रवाई करते हुए थाने में तैनात एएसआई उदाराम और यातायात शाखा में तैनार कांस्टेबल समुन्द्र सिंह को निलंबित कर दिया है. मामले में अन्य पुलिस अधिकारियो और कर्मचारियों के भी संलिप्त होने की चर्चा है. एसपी धर्मेंद्र सिंह ने सट्टे में पुलिस मिलीभगत की जांच सिरोही सीओ पारसाराम चौधरी को सौंपी है. जिसमें बड़ा खुलासा होने की संभावना है.

पढ़ें.Crime in East Rajasthan : कोडिया गैंग का मुख्य सरगना चढ़ा पुलिस के हत्थे, हथियारों का जखीरा बरामद

दुबई, गोवा और मुंबई से संचालित होता था पूरा खेल
सट्टे पर कार्रवाई में सामने आया कि यह पूरा खेल अंतराष्ट्रीय स्तर का है. इसमे सट्टा किंग घनश्याम धोलिया शामिल हैं. करोड़ों रुपए के इस खेल में और कौन-कौन शामिल है और कैसे यह खेला जा रहा है इसकी जांच माउंट आबू सीओ योगेश शर्मा कर रहे हैं. जांच में माउंट आबू में यह खेल कब से खेला जा रहा था और किसकी शह पर माउंट आबू में खेलने की अनुमति मिली. इनका भी खुलासा होने की सभावना है.

23 को जेल 3 को रिमांड
पकडे़ गए 26 आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया. इनमें से 23 आरोपियों को जेल भेजा गया. वहीं घनश्याम धोलिया सहित 3 आरोपियों को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. इनसे पुलिस पूछताछ भी कर रही है.

Last Updated : Jan 21, 2022, 4:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details