सिरोही.सिरोही में लगातार बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. सोमवार शाम को जिले के शांत माने जाने वाले माउंट आबू में नेता प्रतिपक्ष सुनील आचार्य पर जानलेवा हमला हुआ. इसमें आचार्य गंभीर रूप से घायल हो गए. आचार्य ने सोसायटी गबन मामले के आरोपी राकेश अग्रवाल उर्फ बॉबी पर हमले का आरोप लगाया.
जानकारी के अनुसार सोमवार शाम माउंट आबू नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष सुनील आचार्य नक्कीलेक पर एक गार्डन (Nakki lake garden in Mount Abu) में थे. तभी तीन-चार बदमाशों ने आकर उनपर हमला कर दिया और घटना के बाद मौके से फरार हो गए. वहां मौजूद लोगों ने आचार्य को ग्लोबल अस्पताल पहुंचाया. जहां उनका उपचार जारी है.