राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Crime in Mount Abu : माउंट आबू नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष पर जानलेवा हमला - माउंट आबू नगरपालिका

माउंट आबू में सोमवार शाम नगरपालिका (Mount Abu Nagar Palika) नेता प्रतिपक्ष सुनील आचार्य पर जानलेवा हमला किया गया. इसमें आचार्य घायल हो गए. उन्होंने सोसायटी गबन मामले में आरोपी राकेश अग्रवाल पर हमले का आरोप लगाया है.

माउंट आबू नेता प्रतिपक्ष पर जानलेवा हमला,
माउंट आबू नेता प्रतिपक्ष पर जानलेवा हमला,

By

Published : Dec 27, 2021, 7:53 PM IST

सिरोही.सिरोही में लगातार बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. सोमवार शाम को जिले के शांत माने जाने वाले माउंट आबू में नेता प्रतिपक्ष सुनील आचार्य पर जानलेवा हमला हुआ. इसमें आचार्य गंभीर रूप से घायल हो गए. आचार्य ने सोसायटी गबन मामले के आरोपी राकेश अग्रवाल उर्फ बॉबी पर हमले का आरोप लगाया.

जानकारी के अनुसार सोमवार शाम माउंट आबू नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष सुनील आचार्य नक्कीलेक पर एक गार्डन (Nakki lake garden in Mount Abu) में थे. तभी तीन-चार बदमाशों ने आकर उनपर हमला कर दिया और घटना के बाद मौके से फरार हो गए. वहां मौजूद लोगों ने आचार्य को ग्लोबल अस्पताल पहुंचाया. जहां उनका उपचार जारी है.

पढ़ें:Loot in Jodhpur : मतोड़ा थाना इलाके में बदमाशों का आतंक...10 हजार रुपये लूट किया युवक का मुंडन

उधर घटना की जानकारी मिलने पर माउंट आबू पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई. घटना के बाद मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष जीतू राणा, पूर्व उप मुख्य सचेतक रतन देवासी सहित कई लोग अस्पताल पहुंचे. आचार्य ने सोसायटी गबन के आरोपी राकेश अग्रवाल उर्फ बॉबी पर हमले का आरोप लगाया. बॉबी गबन मामले में जमानत पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details