सिरोही.जिले में ठंड का प्रकोप जारी है दो दिन पूर्व हुई बारिश के बाद जिले के कई हिस्सों में अलसुबह कोहरा और धुंध छाई रही. जिले के सिरोही, रेवदर, जावाल और अन्य कई हिस्सों में विजिबिलिटी बेहद कम रही. जिसके चलते वाहन चालकों को परेशानी झेलनी पड़ी. कोहरे ने शहरवासियों की भी परेशानी बढ़ा दी. देर तक लोग घरों में दुबके रहे.
माउंट आबू का न्यूनतम तापमान 0 डिग्री-मंगलवार को प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू के तापमान में 3 डिग्री गिरावट दर्ज की गई. सोमवार को न्यूनतम तापमान 3 डिग्री था जो मंगलवार को जमाव बिंदु पर 0 डिग्री दर्ज किया गया. पारे में गिरावट के बाद माउंट आबू के कई हिस्सों में ओस की बूंदें जमीं पाई गई. हालांकि हवाओं के चलने और धूप निकलने के बाद बर्फ पिघल गई. माउंट आबू में मौसम का लुफ्त उठाने के लिए पर्यटक भी हिल स्टेशन का रुख कर रहे हैं.