सिरोही. प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ रही है. माउंट आबू पर्यटकों से गुलजार हो गया है. इतनी बड़ी संख्या में पर्यटकों के पहुंचने से पर्यटन से जुड़े लोगों के चेहरे खिल गए हैं. बता दें कि माउंट आबू में पिछले दो दिनों में 5 हजार 955 वाहनों में हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंचे और ठंडी वादियों का लुत्फ उठाया.
पर्यटकों के आने से नगरपालिका को भी लाखों रुपये के राजस्व की प्राप्ति हुई है. पर्यटक माउंट आबू पहुंचकर नक्की लेक सहित विभिन्न स्थानों का आनंद ले रहे है. उधर प्रशासन भी सतर्क है और पर्यटकों से कोरोना संक्रमण को देखते हुए एहतियात बरतने की अपील कर रहा है..
माउंट आबू में दिखी पर्यटकों की भीड़ माउंट आबू में हर साल की तरह इस वर्ष भी हजारों की संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं. इन सैलानियों में ज्यादातर गुजरात से आए पर्यटक हैं. माउंट आबू में 24 घंटे के दौरान 3 हजार 101 वाहनों में पर्यटक पहुंचे हैं. जिससे नगरपालिका को 3 लाख 77 हजार 220 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है. भारी संख्या में पर्यटकों के आने पर सुरक्षा व्यवस्था का भी ध्यान रखा जा रहा है. प्रशासन की ओर से अतिरिक्त पुलिस जाब्ता माउंट आबू में तैनात किया गया है.
माउंट आबू की खूबसूरत वादियां गुजरात सहित तमाम प्रदेशों के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. माउंट आबू सहित आबूरोड तलहटी में पर्यटकों के आने से होटलों और गेस्ट हाउस में ठहरने वाले पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. जिसके चलते होटल व्यवसायी भी उत्साहित नजर आ रहे हैं. बड़ी संख्या में पर्यटकों के हिल स्टेशन माउंट आबू पहुंचने के कारण अधिकांश स्थलों पर भीड़भाड़ रही. नक्की लेक पर सैलानी बोटिंग करते नजर आए. इसके साथ ही विश्व प्रसिद्ध जैन मंदिर देलवाड़ा, अधर देवी, गुरु शिखर, अचलगढ़, सनसेट प्वाइंट सहित अन्य स्थानों पर भी पर्यटकों की भीड़ नजर आ रही है. वाहनों की आवाजाही के कारण जाम की स्थित भी बनी हुई है. प्रशासन की ओर से पोलो ग्राउंड में वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
पढे़ंःCRPF का फर्जी आईडी कार्ड दिखाकर टोल पर जमा रहे थे धौंस..पुलिस ने धर लिया
प्रशासन की ओर से माउंट आबू पहुंचे पर्यटकों से लगातार कोविड-19 गाइडलाइन की पालना करने की अपील की जा रही है. प्रशासन द्वारा मंगलवार को 3500 मास्क बांटे गए है. पर्यटन स्थलों पर बिना मास्क जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है. गौरतलब है कोरोना के चलते पिछले 8 माह से माउंट आबू में पर्यटन व्यवसाय ठप था. ऐसे में दिवाली के बाद पर्यटकों की भारी भीड़ से माउंट आबू में उत्साह की लहर है. पर्यटन से जुड़े लोगों के रोजगार में बढ़ोतरी हुई है. माउंट आबू में पिछले दो दिनों के पर्यटकों की बात करे, तो 16 नवंबर को 2854 वाहनों से पर्यटक पहुंचे. जिससे नगरपालिका को 3 लाख 35 हजार 810 रुपये की आय हुई. वहीं 17 नवंबर को 3101 वाहनों से पहुंचे. जहां पर्यटकों से 3 लाख 72 हजार 220 रुपये की आय हुई.