सिरोही. प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप जारी है. पर्यटन नगरी माउंट आबू में बुधवार को जहां पारे में उछाल के बाद सर्दी से राहत मिली तो वहीं गुरुवार को फिर से पारे में भारी गिरावट देखने को मिली है. पारे में गिरावट के बाद न्यूनतम तापमान -2.4 डिग्री दर्ज किया गया है. पारे में गिरावट के बाद ठिठुरन बढ़ गई है. वहीं पारे के माइनस में जाने के बाद कई इलाकों में बर्फ जमी पाई गई इसी के साथ होटलों के बाहर खड़ी कारों पर भी बर्फ की परत देखने को मिली पारे में गिरावट के बाद लोगों की मुश्किलें फिर से बढ़ गई है.
प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन सिरोही जिले के माउंट आबू में एकाएक पारे में भारी गिरावट देखने को मिली है. पारे में गिरावट के बाद शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है. ठंडी हवाओं ने लोगों की धुजनी छुड़ा दी. गुरुवार को न्यूनतम पारा एक ही दिन में 10 डिग्री से भी अधिक गिरकर -2.4 डिग्री पर पहुंच गया. पारे में हुई भारी गिरावट के बाद माउंट आबू के कई इलाकों में बर्फ जम गई. घरों और होटलों के बाहर खड़ी कार, बाहर रखे पानी में भी बर्फ जम गई. वहीं नालों में बहने वाले पानी और नक्कीलेक पर खड़ी नावों में भी बर्फ की परत देखने को मिली. सर्दी के सितम ने लोगों की मुश्किल बढ़ा दी है लोग देर तक घरों में दुबके रहते है. वहीं लोग अलाव और गर्म कपड़ों के सहारे सर्दी को भगाने का जतन कर रहे है.