सिरोही. जिले में कोरोना अब लगातार पांव पसार रहा है. एक्टिव मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इनमें सबसे ज्यादा जिले के आबूरोड में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. इस बीच मंगलवार को जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद आबूरोड पहुंचे, जंहा कन्टेनमेंट जोन में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. कोरोना से पीड़ित परिवारों का हालचाल भी जाना और उनसे भी बात की. इस बीच बाजार में आधा दर्जन से अधिक दुकानों को गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर सील किया गया.
जिला कलेक्टर भावती प्रसाद ने काेराेना महामारी के के बढ़ते प्रकोप के बीच यूआईटी कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ली. जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को आबूरोड शहर में कोरोना से हो रही गंभीर स्थिति से निपटने के निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि शहर में निरंतर बढ़ रही कोरोना संक्रमण की संख्या के कारण कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना होगा. उन्होंने आने वाले समय में आपातकालीन सेवाओं के लिए पास जारी करने, गुजरात और राजस्थान की बसों को अलग-अलग खड़ी करने, कंटेंटमेंट जोन की सख्ती से निगरानी करने के निर्देश दिए.