सिरोही. निर्दलीय विधायक और मुख्यमंत्री के सलाहकार संयम लोढ़ा के एक धार्मिक कार्यक्रम में पहुंचते ही भीड़ ने ’मोदी,मोदी’ के नारे लगाना शुरू कर दिया. इससे विधायक नाराज हो गए और मंच से ही कहा डफोलों (मूर्ख) यहां का मोदी मैं ही हूं और मैं ही रहूंगा.
विधायक लोढ़ा के इस बयान के बाद वे भाजपा नेताओं के निशाने पर आ गए हैं. दरअसल सिरोही के समीप सिंदरथ में मंगलवार रात को खेतलाजी मंदिर में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान भजन संध्या का आयोजन हुआ. भजन संध्या में गुजरात की प्रसिद्ध गायक गीता रबारी अपनी प्रस्तुति देने आई थी. इस दौरान अतिथि के तौर पर सिरोही से निर्दलीय विधायक और मुख्यमंत्री के सलाहकार संयम लोढ़ा भजन संध्या में पहुंचे. स्टेज पर जाने के दौरान भजन संध्या में मौजूद लोगों ने संयम लोढ़ा के सामने ’मोदी,मोदी’ के नारे लगाए.
पढ़ेंःPM Modi Rajasthan Visit : सीएम अशोक गहलोत के संबोधन करते ही लगे मोदी-मोदी के नारे, क्यों आया पीएम को गुस्सा?
इससे विधायक संयम लोढ़ा गुस्से में आ गए और माइक लेकर नारेबाजी कर रहे लोगों को कहा, ’अरे डफोलों (मूर्ख) सिरोही का मोदी मैं हूं और मैं ही रहूंगा. देश की इतनी बड़ी कलाकार आई हैं और तुम तमीज से सुन नहीं सकते. यही संस्कार हैं तुम्हारे, तुम्हारे मां-बाप ने यही सिखाया है.’ संयम लोढ़ा के इस बयान के बाद भाजपा नेताओं ने लोढ़ा को निशाने पर ले लिया. आबू-पिण्डवाड़ा विधायक समाराम गरासिया ने कहा कि जिस जनता ने विधायक बनाया, उसी देवी रूपी जनता को डफोल कह रहे हैं. मोदी के नाम से इतनी नफरत क्यूं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के लोगों के दिलों पर छाए हुए हैं. लोग उनसे प्रेम करते हैं. उनके नारों से आपको इतनी नफरत क्यों हैं.
पढ़ेंःसीएम गहलोत की मौजूदगी में लगे ’मोदी...मोदी’ के नारे, बीजेपी ने कहा-प्रदेश में बदलाव की बयार
वहीं भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष हेमंत पुरोहित ने ट्वीट कर संयम लोढ़ा पर हमला किया और कहा कि आप तो बड़े नुगरे निकले. जिस जनता से बुक्का फाड़ कर रोते हुए वोटों की भीख मांगी थी, उसी जनता को डफोल मानने लग गए? 7 माह में यही जनता आपको बता देगी, डफोल कौन है. आपका यूटर्न भी अच्छा था कि आपको भी मोदी बनना है. हालांकि बन नहीं पाओगे. मोदी बनने के लिए तपस्या करनी पड़ती है.