राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विधायक संयम लोढ़ा ने MP के सीएम शिवराज सिंह पर Tweet कर साधा निशाना, कहा- हर दिन फिजूल के काम कर रहे हैं

सिरोही से निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने सोमवार को ट्वीट कर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह हर दिन फिजूल के काम कर रहे हैं.

Chief Minister Shivraj Singh Chauhan,  MLA Sanyam Lodha
संयम लोढ़ा-शिवराज सिंह चौहान

By

Published : Jan 19, 2021, 3:44 AM IST

सिरोही. अक्सर अपनी बेबाक राय को लेकर सुर्खियों में रहने वाले सिरोही के निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर ट्वीट कर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह हर दिन फिजूल के काम कर रहे हैं.

विधायक संयम लोढ़ा ने MP के सीएम शिवराज सिंह पर Tweet कर साधा निशाना

दरअसल, वेब सीरीज तांडव को लेकर देशभर में भाजपा के नेता उसे बैन करने की मांग कर रहे हैं. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी तांडव को बैन करने की मांग की है. इसी पर राजस्थान में सिरोही जिले के निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने अपनी प्रतिक्रिया ट्वीट के जरिए दी.

पढ़ें-वेब सीरीज पर सियासी 'तांडव'...अब पूनिया बोले- अभिव्यक्ति की आजादी की आड़ में सस्ती लोकप्रियता पाने का चल रहा काम

विधायक संयम लोढ़ा ने कहा कि शिवराज सिंह 3 बार मुख्यमंत्री बने, जनता में उनका नाम था. लेकिन, इस बार विधायक खरीदे और सरकार गिराकर फिर से सत्ता में आए. इसके बाद वे हर दिन फिजूल के काम कर रहे हैं. उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर कटाक्ष करते हुए लिखा की खुद का नहीं तो इस संवैधानिक पद का लिहाज करें, जिसके जरिए आपको करोड़ों जिंदगी बदलने का मौका मिला है.

सतीश पूनिया ने उठाया सवाल

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी तांडव वेब सीरीज में हिंदू देवी-देवताओं को अपमानित करने वाले चित्रण पर सवाल उठाया और उसकी निंदा की. पूनिया ने कहा कि जिस तरह फिल्म में देश के प्रधानमंत्री को लेकर अशोभनीय टिप्पणियां की गई हैं वो गलत है, इस तरह नहीं होना चाहिए. पूनिया ने कहा कि फिल्म में कलाकार द्वारा 'हमें चाहिए आजादी' जैसे नारों के इस्तेमाल भी जेएनयू की स्मृति ताजा करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details