सिरोही.जिले के रोहिड़ा थाना क्षेत्र के भुजेला स्थित माधव यूनिवर्सिटी के बाहर लगे एटीएम को बीती रात बदमाश उखाड़ (Miscreants made guard hostage) ले गए. घटना के दौरान एटीएम पर तैनात चौकीदार को बदमाशों ने बंधक बना पूरी वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित चौकीदार ने बताया कि कुल 8 बदमाश इस वारदात में (Miscreants uprooted ATM) शामिल थे. जिनमें से चार एटीएम के अंदर घुसे तो चार बाहर खड़े थे.
इधर, एटीएम में घुसते ही उन्होंने सबसे पहले उसे बंधक बना लिया और फिर सीसीटीवी की वायरिंग काट दी. इसके बाद बदमाश एटीएम को उखाड़ सड़क पर लेकर गए. लेकिन जैसे ही घटना की जानकारी यूनिवर्सिटी में मौजूद चौकीदार को हुई तो उसने सीटी बजाकर सभी को जगा दिया. वहीं, लोगों के जगते ही बदमाश एटीएम को सड़क पर छोड़ मौके से फरार हो गए.