राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही: हथियारों से लैस बदमाशों ने परिवार पर किया हमला, 5 घायल...युवती का अपहरण - miscreants attacked family

सिरोही जिले में रविवार देर रात करीब 10 से अधिक बदमाशों ने एक परिवार पर हमला कर दिया. मारपीट में 5 लोग घायल हो गए हैं. वहीं, बदमाशों ने एक युवती को अगवा कर लिया है. पुलिस ने पीड़ित परिवार की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

sirohi crime news, attack on family
परिवार पर हमला

By

Published : Aug 23, 2021, 8:39 AM IST

सिरोही. जिले के मण्डार थाना क्षेत्र के रायपुर गांव में रविवार देर रात चार कारों में सवार होकर आए बदमाशों ने कृषि कुएं पर रह रहे एक परिवार पर हमला बोल दिया. बदमाशों ने परिवार के साथ मारपीट की, जिसमें 5 लोग घायल हो गए. साथ ही बदमाश एक युवती को अगवा कर अपने साथ लेकर चले गए.

पढ़ें- Special : राजस्थान में लगातार बढ़ रहा अपराध का ग्राफ, पुलिस का दावा- क्राइम कंट्रोल में...आंकड़े कर रहे कुछ और ही हकीकत बयां

जानकारी के अनुसार मण्डार थाना क्षेत्र के रायपुर गांव निवासी एक परिवार कृषि कुएं स्थित अपने आवसीय मकान के बाहर खाट लगाकर सोया हुआ था. इसी दौरान देर रात एक पिकअप, बोलेरो और दो अन्य कार में सवार होकर करीब 10 से अधिक बदमाश आए और परिवार पर हमला बोल दिया. सभी बदमाश हथियार से लैस थे. बदमाशों ने परिवार के साथ मारपीट की, जिसमें करीब 5 लोग घायल हो गए.

हमले के बाद चीखने-चिल्लाने की आवाज पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव किया. इसके बाद बदमाशों ने पीड़ित परिवार की 19 वर्षीय युवती को अगवा कर ले गए. ग्रामीणों ने सभी घायलों को मण्डार अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां उनका उपचार जारी है.

जानकारी के अनुसार भंवरलाल पुत्र पहलाजा का रिश्ता अगवा हुई युवती के साथ हुआ था, लेकिन वह रिश्ता तोड़ दिया था. इसपर आरोपी नाराज था और बीती रात को परिवार पर हमला कर दिया. वहीं, पीड़ित परिवार ने पुत्री का अपहरण और जानलेवा हमला को लेकर मण्डार थाना में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details