सिरोही. जिले के अनादरा थाना क्षेत्र के नागाणी गांव में गुरुवार देर रात पेट्रोल डाल गाड़ी जलाने (Miscreant Set Fire To Car In Sirohi) का मामला सामने आया है. नागाणी गांव में देर रात विवाह समारोह में गए परिवार के घर के बाहर खड़ी गाड़ी को गांव के ही भंवर सिंह राठौड़ ने पेट्रोल डाल कर जला दिया और अपनी बाइक मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया. गाड़ी में आग लगने की सूचना मिलते ही परिजन घर पहुंचे तब तक गाड़ी जलकर राख हो चुकी थी. वहां उपस्थित ग्रामीणों ने अनादरा थानाधिकारी गीता सिंह को मामले की जानकारी दी.
घटना की जानकारी मिलने पर तुरंत रेवदर वृत्ताधिकारी घनश्याम वर्मा, अनादरा थानाधिकारी गीता सिंह एवं मंडार थानाधिकारी अशोक सिंह जाप्ते सहित मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के सामने अपना रोष प्रकट किया. आरोपी भंवर सिंह पूर्व में भी बाइक चोरी, शराब की दुकान पर चोरी जैसी कई वारदातें कर चुका है. बीते साल गांव के भेदापादर विद्यालय में धमाका भी इसी आरोपी ने किया था.