सिरोही. जिले के प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया ने शुक्रवार को अधिकारियों और जनप्रतिनिधियोें के साथ बैठक ली. इस दौरान प्रदेश के खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने कहा कि अधिकारी जनहित के कार्यों को सर्चोच्च प्राथमिकता देते हुए समय पर पूरा करें. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी. राज्य सरकार संक्रमण की रोकथाम के लिए पूरी ताकत से जुटी हुई है और उपचार व्यवस्थाओं में धनराशि की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी.
उन्होंने चिकित्सा सुविधाओं से कोरोना केसों में हो रही रिकवरी तथा रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए जिला प्रशासन की तारीफ की . जिला चिकित्सालय में कोविड मरीजों के उपचार की व्यवस्थाओं, ऑक्सीजन बेड, आईसीयू बेड और वेंटीलेटर सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली. साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
पढ़ें:बीकानेर: केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने CSR फंड से PBM अस्पताल को दिए 40 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
मंत्री प्रमोद जैन भाया ने जिले में चक्रवात से हुए नुकसान की जानकारी लेने के साथ ही कोरोना वैक्सीनेशन प्रगति की जानकारी ली. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर सिरोही नगर परिषद की ओर से राजीव नगर आयकर कार्यालय के पास जरूरतमंद लोगों को राशन किट वितरित किए. साथ ही जिला सामान्य चिकित्सालय में कोविड के मरीजों को कोविड प्रोटक्शन सामग्री के तहत सैनिटाइजर, थ्री-लेयर मास्क, ओ-2 मास्क और 90 रिजर्व बैग का वितरण किया.