सिरोही.जिले के दौरे पर आए राज्य के चिकित्सा व आबकारी मंत्री परसादी लाल मीणा ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि पार्टी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के चेहरे पर ही चुनाव लड़ेगी. वहीं, प्रदेश कांग्रेस में व्याप्त गुटबाजी के सवाल पर मीणा ने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से एकजुट है और हम सभी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में चुनावी मैदान में उतरने जा रहे हैं. मंत्री मीणा अपने सिरोही दौरे के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद आबूरोड पहुंचे, जहां मीडियाकर्मियों से मुखातिब होने के क्रम में उन्होंने ये बातें कही.
मीणा आगे ने सचिन पायलट के दौसा में रैली के सवाल पर कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से एकजुट है. राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ हुई बैठक में जो भी फैसले लिए जाते हैं, वो सभी को मान्य है. उन्होंने कहा कि जहां तक रैली का सवाल है तो उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है और न ही इसकी अधिकृत घोषणा की गई थी. इस बीच सीएम गहलोत और पायलट के पृथक सियासी राह के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत शुरू से ही सही रहे हैं. यही वजह है कि तमाम सियासी षड्यंत्रों के बावजूद आज भी सरकार बची हुई है.