सिरोही. जिले के प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी मंगलवार को सिरोही के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने जागरूकता अभियान की शुरुआत की. मंत्री ने मीडिया से रू-ब-रू होते हुए इस अभियान के बारे में जानकारी दी. जिसमें उन्होंने कहा कि राज्य कोरोना के मामले में देश में रोल मॉडल बना है, इसकी तारीफ देश के प्रधानमंत्री भी कर चुके हैं.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना को लेकर सरकार सतर्क है. लॉकडाउन में छूट के बाद लोगों में लापरवाही देखी जा रही है, जिसका परिणाम है कि कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में कोरोना से कैसे बचा जाए, इसको लेकर प्रदेश सरकार प्रदेश में जागरूकता अभियान चला रही है. जिसमें लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने और मास्क लगाकर रखने के बारे में बताया जाएगा. इस अभियान में सभी विभागों को जोड़ा गया है.