सिरोही. उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में देखने को मिल रहा है. माउंट आबू में लगातार पिछले 6 दिनों से पारा जमाव बिंदु के निचे है.
ऐसे में सोमवार रात का न्यूनतम तापमान भी 0 डिग्री दर्ज किया गया. पारे में गिरावट के चलते माउंट आबू में ठिठुरन का दौर जारी है. हालांकि सोमवार की तुलना में मंगलवार को दो डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं सोमवार को माउंट आबू का न्यूनतम तापमान -2 डिग्री दर्ज किया गया था.
सिरोही जिले के पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में सर्दी का सितम जारी है. पिछले 6 दिनों से पारा जमाव बिंदु से निचे बना हुआ है. सोमवार रात का न्यूनतम तापमान 0 डिग्री दर्ज किया गया, वहीं सोमवार की तुलना में मंगलवार को दो डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं अधिकतम तापमान 18 डिग्री दर्ज हुआ. पारे में गिरावट के बाद ठिठुरन का दौर जारी है. ठंडी हवाओं ने लोगों की धूजणी छुड़ा दी है.