सिरोही.उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में देखने को मिल रहा है. माउंट आबू में लगातार पिछले 5 दिनों से पारा जमाव बिंदु के नीचे है. रविवार की रात को न्यूनतम तापमान -2 डिग्री दर्ज किया गया.
सिरोही जिले के पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में सर्दी का सितम जारी है. पिछले 5 दिनों से पारा जमाव बिंदु से नीचे बना हुआ है. रविवार को रात का न्यूनतम तापमान -2 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम तापमान 18 डिग्री दर्ज दर्ज किया गया. पारे में गिरावट के बाद ठिठुरन का दौरा जारी है. ठंडी हवाओं ने लोगों की धूजणी छुड़ा दी है. ठंडी हवाओं के चलते लोग घरों से बाहर निकलने में कतरा रहे हैं. पारे में गिरावट से लोगों को मुश्किलें बढ़ गई है. मैदानी इलाकों सहित होटलों और घरों के बाहर खड़ी कारों की छत पर बर्फ को परत जमीं पाई गई. माउंट आबू आ रहे पर्यटक अपनी कारों पर बर्फ जमीं देख रोमांचित हो उठे.
यह भी पढ़ें.गणेशा रामः 11 बार असफल होने के बाद प्रथम श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में हासिल किया जिले में पहला स्थान
सर्दी के प्रकोप के बीच लोग अलाव जलाकर सर्दी से बचने का जतन कर रहे हैं. लोगों की दिनचर्या में ठंड से खासा असर पड़ा है. लोग देर तक घरों में दुबके रहते हैं. वहीं पर्यटक भी चाय की चुस्कियों के सहारे सर्दी भगाने का जतन करते नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार आने वालो दिनों तक सर्दी का यह प्रकोप जारी रहेगा.