राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोहीः ठंड से ठिठुरा माउंट आबू, न्यूनतम तापमान पहुंचा 5 डिग्री सेल्सियस - माउंट आबू का तापमान

सिरोही के माउंट आबू में सर्दी की शुरुआत में ही ठंड का प्रकोप देखने को मिल रहा है. बुधवार रात को यहां न्यूनतम तापमान 5 डिग्री दर्ज किया गया है. लगातार बढ़ती इस सर्दी का असर लोगों की दिनचर्या पर भी पड़ना शुरू हो गया है.

sirohi news, rajasthan news
सिरोही के माउंट आबू में बढ़ी ठंड

By

Published : Oct 29, 2020, 12:47 PM IST

सिरोही.प्रदेश के इकलौते हिल स्टेशन माउंट आबू के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. अब यहां एकाएक सर्दी बढ़ती जा रही है. बुधवार रात को माउंट आबू का न्यूनतम पारा 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. लगातार बढ़ती इस सर्दी का असर लोगों की दिनचर्या पर भी पड़ना शुरू हो गया है.

सिरोही के माउंट आबू में बढ़ी ठंड

प्रदेश में सर्दी की दस्तक के साथ ही पहाड़ो में ठिठुरन बढ़ गई है. ऐसे में सिरोही के माउंट आबू में भी पारे में गिरावट दर्ज की गई है. यहां बीती रात न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, सर्दी बढ़ने से लोग घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं. साथ ही सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़े और अलाव का सहारा भी ले रहे हैं. यहां एकाएक बढ़ी ठंड से लोगों की दिनचर्या में भी खासा असर पड़ा है. अलसुबह जगह-जगह लोग अलाव पर तापते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःसिरोही : सरकारी भूमि पर बन रहे कॉम्प्लेक्स पर प्रशासन ने की कार्रवाई, 10 दुकानें ध्वस्त

वहीं, सर्दी की शुरुआत में ही माउंट आबू में सर्दी का प्रकोप देखने को मिल रहा है. माउंट आबू में आने वाले दिनों में पारे में और ज्यादा गिरावट देखने को मिलेगी. गौरतलब है कि, माउंट आबू में सर्दी के मौसम में पारा माइंस में चला जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details