सिरोही.प्रदेश के इकलौते हिल स्टेशन माउंट आबू के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. अब यहां एकाएक सर्दी बढ़ती जा रही है. बुधवार रात को माउंट आबू का न्यूनतम पारा 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. लगातार बढ़ती इस सर्दी का असर लोगों की दिनचर्या पर भी पड़ना शुरू हो गया है.
प्रदेश में सर्दी की दस्तक के साथ ही पहाड़ो में ठिठुरन बढ़ गई है. ऐसे में सिरोही के माउंट आबू में भी पारे में गिरावट दर्ज की गई है. यहां बीती रात न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, सर्दी बढ़ने से लोग घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं. साथ ही सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़े और अलाव का सहारा भी ले रहे हैं. यहां एकाएक बढ़ी ठंड से लोगों की दिनचर्या में भी खासा असर पड़ा है. अलसुबह जगह-जगह लोग अलाव पर तापते नजर आ रहे हैं.