राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही: दूध से भरा टैंकर गहरी खाई में गिरा, 2 की मौत - rajasthan news in hindi

सिरोही जिले के बाहरी इलाके में देर शाम एक दूध से भरा टैंकर गहरी खाई में जा गिरा. घटना में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई है वहीं, एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

milk-tanker, accident in sirohi, टैंकर गहरी खाई में गिरा
दूध से भरा टैंकर गहरी खाई में गिरने से 2 लोगों की मौत

By

Published : Jul 24, 2020, 3:27 AM IST

सिरोही. जिले के बाहरी घाटे में देर शाम को एक दूध से भरा टैंकर गहरी खाई में गिर गया. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है. घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची है. पुलिस की मौजूदगी में कड़ी मशक्कत के बाद शवों को गहरी खाई से बाहर निकालकर मोर्चरी भिजवाया है वहीं घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है.

जानकारी के अनुसार दूध से भरा एक टैंकर शिवगंज की ओर जा रहा था तभी सिरोही के बाहरी घाटे में टैंकर अनियंत्रित हो गया. देखते ही देखते टैंकर 40 फिट गहरी खाई में जा गिरा. हादसे की जानकारी मिलने पर कोतवाली थानाधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पहुचा और रेस्क्यू शुरू किया.

ये भी पढ़ें:जयपुर: जेडीए वेयर हाउस और लॉजिस्टिक्स भूखण्ड खरीदने के इच्छुक निवेशकों के साथ प्री-बिड मीटिंग

घटनास्थल पर एलएंडटी के कर्मचारियों को भी बुलाया गया. अंधेरा होने के चलते रेस्क्यू में परेशानी का सामना करना पड़ा. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है वहीं, एक युवक गंभीर रूप से घालय हुआ है जिसका फिलहाल अस्पताल में उपचार चल रहा है. शवों को बाहर निकालकर मोर्चरी में रखवाया गया है. फिलहाल, पुलिस शवों की शिनाख्त के प्रयास कर रही है.शिनाख्त के बाद शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:विधानसभा के विशेष सत्र की चर्चा के बीच CM की राज्यपाल से मुलाकात, माकन भी दे चुके हैं Floor Test के संकेत

ABOUT THE AUTHOR

...view details