सिरोही. जिले के बाहरी घाटे में देर शाम को एक दूध से भरा टैंकर गहरी खाई में गिर गया. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है. घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची है. पुलिस की मौजूदगी में कड़ी मशक्कत के बाद शवों को गहरी खाई से बाहर निकालकर मोर्चरी भिजवाया है वहीं घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है.
जानकारी के अनुसार दूध से भरा एक टैंकर शिवगंज की ओर जा रहा था तभी सिरोही के बाहरी घाटे में टैंकर अनियंत्रित हो गया. देखते ही देखते टैंकर 40 फिट गहरी खाई में जा गिरा. हादसे की जानकारी मिलने पर कोतवाली थानाधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पहुचा और रेस्क्यू शुरू किया.