सिरोही. कोरोना वायरस प्रकोप के बीच केंद्र सरकार द्वारा प्रवासियों को उनके घर जाने की अनुमति के आदेश के बाद प्रदेश सरकार भी अपने प्रवासियों को राजस्थान लाने के लिए प्रयास कर रही है. वहीं अब प्रवासियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. लोग अपने निजी वाहन और परिचितों के वाहन या किराए देकर राजस्थान आ रहे हैं. सिरोही जिले के मावल बॉर्डर पर आज प्रवासियों की रौनक देखी गई, जिन्हें जांच के बाद अपने-अपने घर भेजा जा रहा हैं.
लॉकडाउन के बीच हजारों प्रवासियों के लिए संकट खड़ा हो गया था. प्रवासी पिछले एक महीने से गुजरात सहित अन्य प्रदेशों में अपने-अपने घरों कैद थे. ऐसे में कई मजदूर वर्ग के लोगों के लिए खाने-पीने की समस्या उत्पन्न हो गई थी. केंद्र सरकार द्वारा प्रवासियों को अपने घर जाने की अनुमति के बाद अपने घरों से सैकड़ों किलोमीटर दूर रहने वाले लोगों को घर आने की रहा आसान हो गई. उधर, प्रवासियों की समस्याओं को लेकर राज्य सरकार लगातार उनको राजस्थान लाने का प्रयास कर रही थी. ऐसे में अब राज्य सरकार द्वारा प्रवासियों के लिए बॉर्डर पर उचित व्यवस्था की गई है. किसी को भी अब प्रवेश करने से नहीं रोका जा रहा है.