सिरोही. कोरोना वायरस के लॉकडाउन के बाद फंसे प्रवासी अब राजस्थान की ओर रुख कर रहे हैं. सिरोही जिला गुजरात राज्य की सीमा से सटा हुआ है, ऐसे में आबूरोड के मावल और मंडार राजस्थान-गुजरात सीमा से प्रवासियों का बड़ी संख्या में आने का सिलसिला शुरू हो गया है. बॉर्डर पर लोगो की आवाजाही को देखते हुए प्रशासन की ओर से लोगों की स्क्रीनिंग के लिए टीमें तैनात की गई है.
बता दें कि जिले के आबूरोड स्थित मावल गुजरात सीमा पर भारी संख्या में प्रवासी राजस्थान आ रहे हैं. प्रवासियों के राजस्थान आने पर सुरक्षा को पुलिस की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए है. वहीं आने वाले लोगों को जांच को लेकर चिकित्सा विभाग की ओर से स्क्रीनिंग करने के लिए अलग अलग जिले के अनुसार बॉर्डर पर टेबल लगाकर टीम तैनात की गई है. प्रवासियों को जांच के बाद राजस्थान की सीमा में प्रवेश करने दिए जा रहा है. वहीं बॉर्डर पर इंतजामों को लेकर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी लगातार जायजा ले रहे हैं.