सिरोही.माउंटआबू में लगातार सर्दी का प्रकोप जारी है. लगातार एक सप्ताह से सर्दी का थर्ड डिग्री टॉर्चर देखा जा रहा है. पारा जमाव बिंदु के नीचे दर्ज किया है. वहीं पारे में हो रही गिरावट के बाद हर जगह बर्फ ही बर्फ जमी पाई गई. गुरुवार रात और शुक्रवार की सुबह माउंटआबू की सबसे सर्द सुबह रही. न्यूनतम तापमान माइनस 4.6 डिग्री दर्ज किया गया. ठंडी हवाओं के चलते ठिठुरन बढ़ गई और लोग अलाव जलाकर ठंडक भगाने का जतन कर रहे हैं.
माउंटआबू में पारे में गिरावट के बाद पॉलो ग्राउंड सहित सभी मैदानी इलाकों, घरों और होटलों के बाहर खड़ी कारों, नक्की लेक पर खड़ी नाव, खेती में लहराती फसल सहित सभी जगह बर्फ ही बर्फ जमी पाई गई. वहीं अलसुबह खेतों के पाइप लाइन से आने वाले पानी में भी पानी की जगह लाइन से बर्फ आया. हर जगह बर्फ की चादर बिछने से ठण्ड का भारी प्रकोप माउंटआबू में देखने को मिल रहा है. होटलों और घरों में लगे नलों में भी पानी जम गया.
यह भी पढ़ें:धौलपुर में लगातार सर्दी और घने कोहरे का दौर जारी...लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त
वहीं पर्यटक रात्रि में सर्दी के बढ़ते सितम के चलते रूम हीटर का उपयोग कर रहे हैं. सुबह-सुबह चाय की चुस्कियों और धुप सेवन कर सर्दी भगाने का जतन करते पर्यटक देखे जा रहे हैं. वहीं यह मौसम बुजुर्गों के लिए भारी परेशानी का कारण बन रहा है.