सिरोही.सिरोही शहर के 599वें स्थापना दिवस को मनाने को लेकर शनिवार को जिला प्रशासन के अधिकारियों ने सर्व समाज के लोगों संग बैठक की. इस बैठक में तीन दिवसीय महोत्सव की रूपरेखा पर चर्चा हुई. जिला कलेक्टर डॉ. भंवरलाल ने बताया कि 21 अप्रैल को महोत्सव की शुरुआत होगी, जो 23 अप्रैल तक चलेगा. उन्होंने इस आयोजन को शहरवासियों का कार्यक्रम बताया. साथ ही कहा कि इसमें 36 कौम के नागरिक सहभागिता निभाते हुए इसे शानदार व यादगार बनाएंगे. जिला कलेक्टर ने कहा कि शनिवार को हुई बैठक में महोत्सव के आयोजन और आम लोगों की सहभागिता पर चर्चा हुई. जिसमें शामिल सभी लोगों ने अपनी बातें रखी.
वहीं, तीन दिवसीय आयोजन में सर्व समाज को पीले चावल के साथ निमंत्रण पत्रिका देते हुए कलेक्टर ने कहा कि सर्व समाज की हर कार्यक्रम में मौजूदगी अनिवार्य है. साथ ही लोगों से अपील की गई कि वो हर घर पीले चावल बांट लोगों को आमंत्रण दें, ताकि सभी इस आयोजन में शामिल हो सकें. उन्होंने कहा कि शोभायात्रा में सभी लोग अपनी पारंपरिक वेशभूषा में अपने समाज का नेतृत्व करें. इस दौरान जिला कलेक्टर ने सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार के लिए सिरोही स्थापना दिवस के नाम पर फेजबुक पेज भी लांच किया, जिस पर आयोजन से संबंधित जानकारियां अपलोड की जाएगी.