राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही स्थापना दिवस कार्यक्रम को लेकर हुई बैठक, सर्व समाज ने दिए सुझाव - Sirohi sthapna divas

आगामी 21 अप्रैल से शुरू होने जा रहे तीन दिवसीय सिरोही स्थापना दिवस कार्यक्रम को लेकर शनिवार को जिला कलेक्टर की मौजूदगी में अहम बैठक हुई. जिसमें शामिल सर्व समाज के लोगों ने महोत्सव को लेकर अपने (Sirohi Foundation Day program) सुझाव दिए.

Sirohi sthapna divas
Sirohi sthapna divas

By

Published : Apr 15, 2023, 5:48 PM IST

सिरोही.सिरोही शहर के 599वें स्थापना दिवस को मनाने को लेकर शनिवार को जिला प्रशासन के अधिकारियों ने सर्व समाज के लोगों संग बैठक की. इस बैठक में तीन दिवसीय महोत्सव की रूपरेखा पर चर्चा हुई. जिला कलेक्टर डॉ. भंवरलाल ने बताया कि 21 अप्रैल को महोत्सव की शुरुआत होगी, जो 23 अप्रैल तक चलेगा. उन्होंने इस आयोजन को शहरवासियों का कार्यक्रम बताया. साथ ही कहा कि इसमें 36 कौम के नागरिक सहभागिता निभाते हुए इसे शानदार व यादगार बनाएंगे. जिला कलेक्टर ने कहा कि शनिवार को हुई बैठक में महोत्सव के आयोजन और आम लोगों की सहभागिता पर चर्चा हुई. जिसमें शामिल सभी लोगों ने अपनी बातें रखी.

वहीं, तीन दिवसीय आयोजन में सर्व समाज को पीले चावल के साथ निमंत्रण पत्रिका देते हुए कलेक्टर ने कहा कि सर्व समाज की हर कार्यक्रम में मौजूदगी अनिवार्य है. साथ ही लोगों से अपील की गई कि वो हर घर पीले चावल बांट लोगों को आमंत्रण दें, ताकि सभी इस आयोजन में शामिल हो सकें. उन्होंने कहा कि शोभायात्रा में सभी लोग अपनी पारंपरिक वेशभूषा में अपने समाज का नेतृत्व करें. इस दौरान जिला कलेक्टर ने सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार के लिए सिरोही स्थापना दिवस के नाम पर फेजबुक पेज भी लांच किया, जिस पर आयोजन से संबंधित जानकारियां अपलोड की जाएगी.

इसे भी पढ़ें - सिरोही में बदला मौसम का मिजाज, पर्यटक नक्कीलेक में ले रहे बोटिंग का आनंद, देखें Video

वहीं, इस सिलसिले में रविवार को एक बैठक जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में होगी. इधर, शनिवार को हुई बैठक में रघु भाई माली, प्रवीण चैधरी, भूपत देसाई, नारायण सिंह, रमेश सिंघी, लक्ष्मण सरगरा, प्रवीण चौधरी सहित अन्य शहरवासियों ने महोत्सव को बेहतर बनाने के लिए अपने सुझाव भी दिए. बैठक में महोत्सव की नोडल अधिकारी सीईओ डॉ. टी शुभामंगला, अतिरिक्त कलेक्टर केआर. खोड, सिरोही उपखंड अधिकारी सीमा खेतान, शिवगंज उपखंड अधिकारी डॉ. नरेश, पिंडवाड़ा उपखंड अधिकारी हंसमुख कुमार, तहसीलदार नीरजा कुमारी, विकास अधिकारी हम्मीरदान, नगर परिषद आयुक्त महेन्द्र राजपुरोहित, सिरोही डीटीओ पुष्पेन्द्र सिंह, पर्यटक विभाग से भेरूसिंह, जिला शिक्षाधिकारी गंगा कलावत आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details