सिरोही.प्रदेश में डेंगू का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. वहीं जोधपुर में करीब 1900 से अधिक डेंगू के मरीज सामने आने के बाद भी मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बता दें कि डेंगू से जोधपुर में करीब 7 लोगों की मौत हो चुकी है. एक तरफ डेंगू को लेकर जहां सरकार गंभीर है तो वहीं जोधपुर के सीएमएचओ डेंगू के प्रकोप को लेकर बिलकुल गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं.
आलम यह है कि डेंगू के प्रकोप के बाद भी सीएमएचओ डॉ बलवन्त मंडा 19 नवम्बर तक के लिए विदेश दौरे पर गए हैं. जिसको लेकर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से खबर प्रचारित की थी. जिस पर रविवार को सिरोही जिले के दौरे पर आए चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने सीएमएचओ के विदेश दौरे पर नाराजगी व्यक्त की.
प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा रविवार को सिरोही जिले के दौरे पर है. सिरोही के आबूरोड पहुंचने पर मंत्री रघु शर्मा का विधायक संयम लोढ़ा के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान मंत्री पत्रकारों से रूबरू हुए. ईटीवी भारत के जोधपुर में डेंगू के प्रकोप के सवाल पर मंत्री ने कहा कि डेंगू के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है पर इससे बचने के लिए सरकार कदम उठा रही है और मरीजों को राहत पहुंचाने के लिए भी सरकार की तरफ से कई प्रयास किए जा रहे हैं.