राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खबर का असर : ईटीवी भारत के सवाल पर बोले चिकित्सा मंत्री जोधपुर सीएमएचओ के विदेश दौरे पर जाना गंभीर बात

सिरोही में दौरे पर आए चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने सीएमएचओ के विदेश दौरे पर नाराजगी व्यक्त की. मंत्री ने कहा कि ऐसे समय पर डॉक्टर और अन्य लोगों को भी अवकाश पर नहीं जाना चाहिए तो सीएमएचओ का विदेश जाना काफी बड़ी बात है.

सिरोही की खबर, sirohi news, सिरोही डेंगू की खबर, Sirohi dengue news

By

Published : Nov 17, 2019, 2:46 PM IST

सिरोही.प्रदेश में डेंगू का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. वहीं जोधपुर में करीब 1900 से अधिक डेंगू के मरीज सामने आने के बाद भी मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बता दें कि डेंगू से जोधपुर में करीब 7 लोगों की मौत हो चुकी है. एक तरफ डेंगू को लेकर जहां सरकार गंभीर है तो वहीं जोधपुर के सीएमएचओ डेंगू के प्रकोप को लेकर बिलकुल गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं.

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने सीएमएचओ के विदेश दौरे पर नाराजगी व्यक्त की

आलम यह है कि डेंगू के प्रकोप के बाद भी सीएमएचओ डॉ बलवन्त मंडा 19 नवम्बर तक के लिए विदेश दौरे पर गए हैं. जिसको लेकर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से खबर प्रचारित की थी. जिस पर रविवार को सिरोही जिले के दौरे पर आए चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने सीएमएचओ के विदेश दौरे पर नाराजगी व्यक्त की.

प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा रविवार को सिरोही जिले के दौरे पर है. सिरोही के आबूरोड पहुंचने पर मंत्री रघु शर्मा का विधायक संयम लोढ़ा के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान मंत्री पत्रकारों से रूबरू हुए. ईटीवी भारत के जोधपुर में डेंगू के प्रकोप के सवाल पर मंत्री ने कहा कि डेंगू के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है पर इससे बचने के लिए सरकार कदम उठा रही है और मरीजों को राहत पहुंचाने के लिए भी सरकार की तरफ से कई प्रयास किए जा रहे हैं.

पढ़ेंः नगर निकाय चुनावः सिरोही जिले में 71.36 फीसदी हुआ मतदान

डेंगू के प्रकोप के बीच जोधपुर सीएमएचओ के विदेश दौरे पर जाने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि ऐसे समय पर डॉक्टर और अन्य लोगों को भी अवकाश पर नहीं जाना चाहिए तो सीएमएचओ का विदेश जाना काफी बड़ी बात है. वह इस मामले की जानकारी लेकर उचित संज्ञान लेंगे.

पढ़ेंः निकाय चुनाव : सिरोही में वोटिंग को लेकर वोटर्स में दिखा उत्साह

मंत्री ने राज्य सरकार की तरफ से डेंगू की रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्य के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि जिस इलाके में डेंगू के मरीज मिल रहे हैं वहां पर चिकित्सा विभाग की टीम नजर रख रही है. साथ ही वहां उचित दवाइयां और लारवा को नष्ट करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details