सिरोही. जिले के आबूरोड स्थित एक निजी मार्बल इकाई में शुक्रवार को मार्बल के ब्लॉक को हाइड्रा से ऊपर उठाया जा रहा था. इस दौरान हाइड्रा की चैन टूट गई और मार्बल का ब्लॉक नीचे गिर गया. इस हादसे में ब्लॉक के नीचे खड़ा युवक दब गया औए उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
घटना की जानकारी मिलने पर आबूरोड रीको थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के बारें में जानकारी ली. उधर घटना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने रोष जताया. इस मामले में परिजनों ने मुआवजे और मार्बल इकाई के संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. साथ ही परिजनों और ग्रामीण ने हाईवे को जाम करने का प्रयास भी किया. जिन्हें पुलिस ने समझा बुझाकर हाईवे से हटाया.